Gold Silver Price: सातवें आसमान पर पहुंचे सोना-चांदी के भाव, जानें कैरेट के हिसाब से अपने शहर के दाम

भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोमवार के दिन सोना और चांदी महंगा हुआ है। 22 कैरेट सोना 51981 रुपये प्रति 10 के हिसाब से बिक रहा है।;

Update: 2023-03-13 08:26 GMT

Gold Silver Price Today 13 March 2023: बीते कई दिनों से गिरावट के बाद, आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 10 ग्राम सोना 56748 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आगे खबर में आज के लेटेस्ट रेट चेक करें।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन IBJA की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय सर्राफा बाजार में आज 13 मार्च 2023 के दिन 1079 ने तेजी के बाद सोना 56748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। ज्वेलरी के लिए उपयोग होने वाला सोना 51981 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। चांदी की कीमत में भी आज 1639 रुपये की तेजी आई है। इसके बाद एक किलो चांदी की कीमत 63430 रुपये हो गई है।

कैरेट के हिसाब से सोने के दाम

24 कैरेट: 56748 रुपये प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट: 56521 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 51981 रुपये प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट: 42561 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट: 33197 रुपये प्रति 10 ग्राम

देश के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव

शहर

22 कैरेट सोना 10 ग्राम

चांदी प्रति किलो

दिल्ली

52310

65700


मुंबई

52160

65700


कोलकाता

52160

65700


चेन्नई

52710

68700


घर बैठे चेक करें सोने-चांदी का भाव

अब ऑनलाइन सोना और चांदी के ताजा भाव चेक कर सकते हैं। ताजा रेट चेक करने के लिए आपको 22 और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। एसएमएस के जरिए आपको दामों की जानकारी मिल जाएगी। आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं। कारोबारी हफ्ते में रोजाना सुबह और शाम के समय सोना-चांदी की नई रेट लिस्ट जारी होती है।

Tags:    

Similar News