Gold Silver Price: शादियों के सीजन में सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें कैरेट के हिसाब से ताजा रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में आज उछाल आया है। अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले नए रेट जरूर देख लीजिए।;

Update: 2023-02-08 12:04 GMT

Gold Silver Price 8 February 2023: इन दिनों देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों के सीजन और वैलेंटाइन वीक के बीच सोना और चांदी महंगा हो रहा है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज के दिन भी सोने-चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 8 फरवरी 2023 को सोने की कीमत में 117 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाद 10 ग्राम सोना 57542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। ज्वेलरी वाला 22 कैरेट सोना 52709 रुपये के हिसाब से बिक रहा है। चांदी आज 229 रुपये महंगी होकर 67363 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

कैरेट के हिसाब से सोने के दाम

24 कैरेट: 57542 रुपये प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट: 57312 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 52709 रुपये प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट: 43157 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट: 33662 रुपये प्रति 10 ग्राम

घर बैठे चेक करें सोने-चांदी का भाव

अब आप फोन पर ही सोने और चांदी के ताजा भाव चेक कर सकते हैं। आपको 22 और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि सोमवार से शुक्रवार रोजाना सुबह और शाम के समय सोने-चांदी के भाव जारी किए जाते हैं।

Tags:    

Similar News