Gold Silver Price Today: फिर हुए सोना-चांदी के दाम धड़ाम, खरीदारों के लिए अच्छा मौका
बीते कुछ दिनों में लगातार हल्की-फुल्की गिरावट के बाद आज गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है। मार्केट ऐसा क्रैश (market crashed) हुआ कि चांदी की कीमतें बीते 25 महीनों के निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है।;
Gold and Silver Price Crash: आज वायदा बाजार में सोने (gold rate) और चांदी के दामों (silver rate) में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है। बीते कुछ दिनों में लगातार हल्की-फुल्की गिरावट के बाद बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है। मार्केट ऐसा क्रैश (market crashed) हुआ कि चांदी की कीमतें बीते 25 महीनों के निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। वहीं सोना भी बीते एक महीने के सबसे कम दामों में बिक रहा है।
आज शाम 5 बजे दूसरे सत्र में खुले वायदा बाजार में सोना 328 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,400 रुपये प्रति दस ग्राम स्तर पर खुला है। बीते कामकाज के दिन सोना 51,325 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ खुला था। चांदी की कीमतों ने आज मार्केट ही क्रैश कर दिया है। आज चांदी एक हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 53 हजार प्रति किलो पर खुला। बीते दिन चांदी 54,365 रुपये प्रति किलो और सोना 50,737 रुपये प्रति के साथ बंद हुआ था।
चांदी के दामों में भारी गिरावट
मार्केट के खुलने के साथ ही आज चांदी के दामों क्रैश हो गए। 35 मिनट के बाद ही चांदी के दामों में 1,069 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। दामों मे गिरावट का चांदी ने 25 महीनों का रिकार्ड तोड़ दिया है। 25 महीनों के बाद आज ऐसा मौका आया है कि चांदी के दाम 53 हजार प्रति किलो पर देखने को मिले है। पिछले कारोबारी दिवस पर सोना 50,737 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 54,187 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर तरुण तत्संगी का कहना है कि चांदी की इंडस्ट्रीयल डिमांड में गिरावट का असर सीधे तौर चांदी की कीमतों में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो अगले कुछ दिनों में चांदी की कीमते 50 हजार से भी नीचे आ सकती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 10.90 डॉलर प्रति ओंस की कमजोरी के साथ 1,725.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है। चांदी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 17.88 डॉलर प्रति औंस पर है।