Gold Silver Price: आज सोना-चांदी हुआ सस्ता, दिवाली से पहले खरीदने का शानदार मौका, जानें ताजा भाव
अगर आप दिवाली से पहले सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सोना आज अपने ऑल टाइम हाई रेट से 5491 रुपये सस्ते में मिल रहा है। जबकि चांदी पिछले 2 साल के 76008 रुपये हाई से 19298 रुपये प्रति किलो सस्ते रेट में मिल रही है। आगे खबर में जानिए आज के लेटेस्ट रेट...;
Gold and Silver Price 14 October 2022: भारतीय घरेलू बाजार में इन दिनों लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बीते दिन करवाचौथ के मौके पर 3000 करोड़ रुपये का सोना बिका है। सोने की बढ़ती डिमांड के बाद भी आज भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में सोने और चांदी ( gold silver) ने गिरावट के साथ कारोबार किया है। अगर आप धनतेरस और दिवाली (Diwali) से पहले सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सही समय है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार 14 अक्टूबर 2022 के दिन सर्राफा बाजार में सोना 106 रुपये सस्ता होकर 50763 रुपये प्रति 10 ग्राम (gold rate) के हिसाब से बिक रहा है। वहीं चांदी के रेट में भी आज 376 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है। इसके बाद एक किलो चांदी के भाव 56710 रुपये (silver rate) पर पहुंच गए हैं। सोना आज अपने ऑल टाइम हाई से 5491 रुपये सस्ते में मिल रहा है। जबकि चांदी पिछले 2 साल के 76008 रुपये हाई से 19298 रुपये प्रति किलो सस्ते रेट में मिल रही है। मार्केट एक्सपर्ट की माने तो सोना और चांदी में निवेश करना का यह अच्छा समय है, क्योंकि त्योहारों के पास आने के साथ ही रेट बढ़ने की संभावना है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.45 फीसदी गिरकर 1667.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है। चांदी 0.40 फीसदी की गिरावट के बाद 18.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
कैरेट के हिसाब से सोने के दाम
24 कैरेट: 50763 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट: 50560 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट: 46499 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट: 38072 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट: 29696 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोने-चांदी का भाव घर बैठे ऐसे करें चेक
अब आप ऑनलाइन सोना-चांदी के रेट चक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि रोजाना 2 बार सोने और चांदी के नए रेट जारी किए जाते हैं।