Gold Silver Price: सोने चांदी के भाव में फिर आया उछाल, जानिए आज के दाम

वहीं अगर बात करे चांदी (Silver) की तो भारत में चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमतों (International prices) से निर्धारित होती है, जो किसी भी दिशा में चलती है। इसके अलावा यह डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये के मुद्रा आंदोलन पर भी निर्भर करता है।;

Update: 2022-05-31 04:33 GMT

साल की शुरुआत से ही दिल्ली में सोने की कीमतों (Gold Price) में कुछ तेजी देखने को मिल रही है। इसका कारण यह है कि साल की शुरुआत में ही बाजारों में गिरावट आई, जिसने निवेशकों को सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति में निवेश (Invest) करने के लिए प्रेरित किया।

वहीं अगर बात करे चांदी (Silver) की तो भारत में चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमतों (International prices) से निर्धारित होती है, जो किसी भी दिशा में चलती है। इसके अलावा यह डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये के मुद्रा आंदोलन पर भी निर्भर करता है।

आईए जानते है क्या है आज के सोने- चांदी के भाव:-

सोने का भाव मंगलवार यानी 31 मई को 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 24 कैरेट धातु का कारोबार 52,200 रुपये पर हुआ। इस बीच चांदी 300 रुपये की तेजी के बाद 62,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। मंगलवार को कीमती धातु (precious metal) 47,850 रुपये पर बिक रही है, जिससे 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 100 रुपये की वृद्धि हुई है।

दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बैंगलोर, हैदराबाद और कोलकाता में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत के बराबर है, इन शहरों में कीमती धातु (precious metal) का कारोबार 52,200 रुपये है। वहीं चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत 52,310 रुपये और 47,950 रुपये है।

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर (BIS CARE) ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News