Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में फिर आया उछाल, जानिए आज के भाव

दिल्ली में शुक्रवार को सोना (Gold price) 294 रुपये की तेजी के साथ 51,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि शनिवार, 4 जून 2022 को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड रेट 52,470 रुपये पर खुला है।;

Update: 2022-06-04 04:50 GMT

साल की शुरुआत से ही दिल्ली में सोने की कीमतों (Gold price) में कुछ तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी ने भी अपने पूरे रंग दिखाए। दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमत में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिली थी।  दिल्ली में शुक्रवार को सोना (Gold price) 294 रुपये की तेजी के साथ 51,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि शनिवार, 4 जून 2022 को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड रेट 52,470 रुपये पर खुला है। कई बड़े देशों में सोने के भावों में भी उछाल आया है जैसे चेन्नई में 24 कैरट 10 ग्राम सोने की कीमत 52,580 रुपये, कोलकाता में 52,470 रुपये है, मुंबई में 52,470 रुपये और दिल्ली में 52,470 रुपये है।

देखिए दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम:-

Gram

Today

Yesterday

Price Changes

1ग्राम

₹5,247 

₹5,193

₹54 ↑

8 ग्राम

₹41,976

₹41,544

₹432 ↑

10 ग्राम

₹52,470

₹51,930

₹540 ↑

100 ग्राम

₹5,24,700

₹5,19,300

₹5,400 

आईए जानते है आज भारत में चांदी की कीमत:-

Gram 

Today

Yesterday

Price Changes

1ग्राम

₹62.70

₹61.40

₹1.30 ↑

10 ग्राम

₹627

₹614

₹13 ↑

100 ग्राम

₹6,270

₹6,140

₹130 ↑

1 किलो 

₹62,700

₹61,400

₹1300 ↑

वहीं अगर बार करे चांदी की तो चांदी की कीमत (Silver Price) भी 523 रुपये बढ़कर 62,577 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। जो पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,054 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली में 4 जून को चांदी का प्रतिकिलो भाव बढ़कर 62,700 रुपये हो गया है। वहीं मुंबई, कोलकाता में 62,700 रुपये और चेन्नई, बेंगलुरू में सबसे ज्यादा यानी 68,500 रुपये है। 

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर (BIS CARE) ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News