Gold Silver Price: आज फिर महंगा हुआ सोना, चांदी पहुंची 60000 के पार, खरीदारी से पहले जानें ताजा भाव

सोना-चांदी के भाव इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। आज भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोना महंगा हुआ है। सोने के प्रति 10 ग्राम रेट 52000 के करीब पहुंच गए हैं। आगे एक्सपर्ट बता रहे हैं कि सोना और चांदी आने वाले दिनों में कैसे व्यापार करेगा।;

Update: 2022-10-06 10:31 GMT

Gold and Silver Price 6 October 2022: त्योहारी महीना (festive month) अक्टूबर की शुरूआत से ही घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों (gold silver rate ) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज भी बाजार खुलने के बाद सोने ने 716 रुपये (gold price today) की तेजी से व्यापार शुरू किया। हालांकि चांदी (silver price today) ने आज राहत की सांस ली है। आइए आपको बताते हैं कि आज सोना-चांदी किस भाव (gold silver price) के साथ बिक रहे हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, आज 6 अक्टूबर के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 716 रुपये महंगा हुआ है। अच्छी उछाल के बाद सोने के प्रति किलो रेट 51,792 रुपये पहुंच गए। वहीं, चांदी ने आज लंबे समय बाद कमजोरी के साथ व्यापार किया। 140 रुपये की गिरावट के बाद चांदी 60,894 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर भी बढ़ोतरी के बाद सोना 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61,520 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.22 फीसदी की कमजोरी के बाद 1,719.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है। चांदी 1.14 फीसदी की गिरावट के बाद 20.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

कैरेट के हिसाब से सोने के दाम

24 कैरेट: 51,792 रुपये प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट: 51,585 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 47,442 रुपये प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट: 38,844 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट: 30298 रुपये प्रति 10 ग्राम

मोबाइल पर चेक करें सोने-चांदी का भाव

सोना-चांदी के रेट रोजाना ही अपडेट होते रहते हैं। ऐसे में अब आप अपने मोबाइल पर ही मार्केट के ताजा भाव चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं।

दिवाली के समय सोने की बढ़ेगी चमक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विदेशी बैंकों द्वारा भारत में सप्लाई की जाने वाले सोने में भारी कटौती की गई है। बैंकों के वॉल्ट में बीते साल के मुकाबले केवल 10 प्रतिशत ही सोना बचा हुआ है। वहीं, फेस्टिवल सीजन के शुरू होने से भारतीय बाजारों में सोने-चांदी की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली के समय में सोना और चांदी के भाव काफी अधिक बढ़ सकते हैं। 

Tags:    

Similar News