Gold Silver Weekly Price: त्योहारों के आने से पहले सोना हुआ महंगा, जानें पूरे हफ्ते के सोने-चांदी का भाव

त्योहारों का सीजन पास आने के साथ ही भारतीय बाजारों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है। इस कारोबारी हफ्ते में सोना तेजी के साथ 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया। आगे जानें हफ्तेभर के सोने-चांदी का भाव...;

Update: 2022-09-24 13:04 GMT

Gold Silver Weekly Price 19 to 23 September 2022: फरवरी 2022 के बाद से ही भारतीय बाजार में सोने की कीमतों (gold silver rate) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन इस कारोबारी हफ्ते में सोने ने तेजी के साथ व्यापार किया। सप्ताह के पहले दिन के अलावा सभी दिन सोने के दामों (gold price) में बढ़त दर्ज हुई। लगातार बढ़ोत्तरी के कारण अंतिम कारोबारी दिन में तो सोने के प्रति 10 ग्राम रेट 50,000 के पार पहुंच गए।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कारोबारी हफ्ते (19 से 23 सितंबर) में सोने के दाम में 704 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सोने ने बाजार में सप्ताह के पहले दिन 49,374 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ शुरुआत की थी और हफ्ते के खत्म होने तक इसके दाम बढ़कर 50,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। इस हफ्ते चांदी के दाम ( silver rate) 56,354 से घटकर 56,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए। तमाम एक्सपर्ट का कहना है कि त्योहारों का सीजन शुरू होने के साथ ही सोना और अधिक महंगा होगा।

सप्ताहभर (19 से 23 सितंबर) सोना चांदी के दाम

19 सितंबर 2022- सोना 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 56,354 रुपये प्रति किलोग्राम

20 सितंबर 2022- सोना 49,368 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 56,354 रुपये प्रति किलोग्राम

21 सितंबर 2022- सोना 49,606 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 56,667 रुपये प्रति किलोग्राम

22 सितंबर 2022- सोना 49,894 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 57,343 रुपये प्रति किलोग्राम

23 सितंबर 2022- सोना 49,432 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 56,100 रुपये प्रति किलोग्राम

मोबाइल पर चेक करें सोने-चांदी का भाव

रोजाना दिन में 2 बार सोना-चांदी के नए दाम जारी किए जाते हैं। आप घर बैठे ही नई कीमतों के बारे में जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News