Gold Silver Weekly Price: दिवाली के बाद सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें हफ्तेभर के भाव
दिवाली के बाद से भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी ने तेजी के साथ व्यापार किया। बीते पूरे हफ्ते उतार चढ़ाव के बाद सोना 58 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। जबकि चांदी के प्रति किलो रेट में भी 823 रुपये की बढ़त देखने को मिली है।;
Gold Silver Weekly Price 24 to 28 October 2022: दिवाली वाले हफ्ते में भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी (gold and silver) ने तेजी के साथ कारोबार किया है। अच्छी बात यह रही कि धनतेरस के दिन खरीदारों को कम रेट में सोना खरीदने का मौका मिला। पूरे हफ्ते उतार चढ़ाव के बाद सोना 58 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। जबकि चांदी (silver rate) के प्रति किलो रेट में भी 823 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। आगे खबर में जानिए पूरे हफ्ते कैसा रहा बाजार का हाल...
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, कारोबारी हफ्ते (24 से 28 अक्टूबर) में सोना और चांदी दोनों महंगी हुई है। सोमवार के दिन दिवाली के त्योहार के चलते बाजार बंद रहा। ऐसे में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 25 अक्टूबर को सोना 50444 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, अंतिम दिन शुक्रवार को सोना बढ़त के बाद 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। चांदी की कीमत 823 रुपये तेजी के बाद 56596 से बढ़कर 57419 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सप्ताहभर (26 से 30 सितंबर) सोना चांदी के दाम
24 अक्टूबर 2022- बाजार बंद
25 अक्टूबर 2022- सोना 50444 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 56596 रुपये प्रति किलोग्राम
26 अक्टूबर 2022- सोना 50751 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 57851 रुपये प्रति किलोग्राम
27 अक्टूबर 2022- सोना 50779 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 57640 रुपये प्रति किलोग्राम
28 अक्टूबर 2022- सोना 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 57419 रुपये प्रति किलोग्राम
मोबाइल पर चेक करें सोने-चांदी का भाव
रोजाना दिन में 2 बार सोना-चांदी के नए दाम जारी किए जाते हैं। आप घर बैठे ही नई कीमतों के बारे में जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ऊपर बताएं गए दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं।