Gold Silver Weekly Price: अचानक महंगा हुआ सोना, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

सोना इन दिनों बाजार में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इस कारोबारी हफ्ते सोने की कीमतों में 670 रुपये का उछाल आया है। 10 ग्राम सोना अपने पीक रेट से 400 रुपये करीब पीछे है।;

Update: 2023-01-15 12:16 GMT

Gold Silver Weekly Price 9 January to 13 January 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने की कीमतों में अच्छा उछाल देखने को मिला। सोने के भाव रिकॉर्ड 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम पार पहुंच गए। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो सोना आने वाले दिनों में और अधिक महंगा हो सकता है। आगे जानें पूरे हफ्ते का हाल...

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, बीते कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को सोना 55584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, इस शुक्रवार सोना बढ़त के बाद 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 56366 रुपये प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को गिरावट के बाद 56148 रुपये 10 ग्राम पर बंद हुआ। शुक्रवार को कीमत में फिर से बढ़त आई और सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हफ्तेभर में सोने की प्रति 10 ग्राम कीमत में 670 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

सप्ताहभर (9 जनवरी से 13 जनवरी) सोने के भाव

9 जनवरी, 2023- सोना 56366 रुपये प्रति 10 ग्राम

10 जनवरी, 2023- सोना 56148 रुपये प्रति 10 ग्राम

11 जनवरी, 2023- सोना 56084 रुपये प्रति 10 ग्राम

12 जनवरी, 2023- सोना 56110 रुपये प्रति 10 ग्राम

13 जनवरी, 2023- सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम

मोबाइल पर चेक करें सोने-चांदी का भाव

रोजाना दिन में 2 बार सोना-चांदी के नए दाम जारी किए जाते हैं। आप घर बैठे ही नई कीमतों के बारे में जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही, आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ऊपर बताए गए दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं।

Tags:    

Similar News