Gold Silver Price: रिकॉर्ड बनाने के बाद गिरावट पर सोना, चांदी के दामों ने बनाई बढ़त, जाने आज का भाव
पिछले दो दिनों से सोने भाव में आई गिरावट। चांदी के दामों में बढ़त जारी।;
लॉकडाउन के बाद लगातार तेजी के साथ रिकॉर्ड बनाने वाला सोना पिछले दो दिनों से गिरावट पर आ गया है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी (Gold and Silver Rate) सोने और चांदी के भाव में गिरावट रही। देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने के दाम में जहां गिरावट आई है। वहीं (Silver Price) चांदी महंगी हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार सुबह सोना 94 रुपये सस्ता होकर 48043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। वहीं चांदी 471 रुपये मजबूत होकर 48056 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
वहीं इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के अनुसार, सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। वहीं गुरुवार की बात करें तो 24 कैरेट सोना गुरुवार को 438 रुपये गिरकर 48137 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। इससे पहले बुधवार को यह 48482 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव अब 86 रुपये सस्ता होकर 44007 और 18 कैरेट का 36032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से (Gold Silver) सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।