Gold Silver Price: हफ्तेभर सोना-चांदी के दामों में हुआ बदलाव, खरीदने से पहले जान लें नये रेट

22 अगस्त से 26 अगस्त के इस हफ्ते में सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस रिपोर्ट में जानिए कितना सस्ता और महंगा हुआ सोना-चांदी.....;

Update: 2022-08-27 09:46 GMT

Gold Silver Price Update: इस हफ्ते सोना और चांदी के दामों (gold and silver price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हफ्ते के शुरु होने के साथ ही भावों में गिरावट देखने को मिली, लेकिन सप्ताह के खत्म होने तक बढ़ोत्तरी के साथ कीमतें बंद हुई हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सर्राफा बाजार में इस हफ्ते 118 रुपए की तेजी देखने को मिली है। साथ ही दूसरी ओर चांदी की कीमतों (prices of silver) में भी 3 हजार से अधिक रुपए का इजाफा हुआ है।

22 अगस्त के दिन जब हफ्ते की शुरुआत हुई तो सोना की प्रति 10 ग्राम कीमत 51,550 रुपए थी, जबकि 55,166 रुपए प्रति किलोग्राम के भावों में चांदी बिक रहा था। हफ्ते के खत्म होने तक सोना-चांदी के दाम क्रमश: 51,668 रुपए प्रति 10 ग्राम और 55,607 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गए हैं। यानि इस हफ्ते सोना ने कीमतों में 118 रुपए और चांदी की कीमतों में 3,152 रुपए की तेजी आई है। बीते दिन शुक्रवार को सोने के रेट 0.29 फीसदी यानी 5.07 डॉलर की तेजी देखने को मिली। पिछले सप्ताह की कीमतों से तुलना करें तो सोने के दामों में मामूली बढ़ोत्तरी हुई हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की मानें तो पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सोने की कीमतों में 40 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई।

सोने की ताजा कीमत

24 कैरेट: 51,668 रुपए प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट: 51,461 रुपए प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 47,328 रुपए प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट: 38,751 रुपए प्रति 10 ग्राम

साल के अंत तक 60 हजार के पार होंगे दाम

देश और दुनिया के तमाम विश्लेषकों का अनुमान है कि इस साल के अंत तक सोना की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,000 डॉलर और घरेलू बाजार में 60,000 रुपए पहुंच सकती है। जानकारों का कहना है कि देश में भले ही महंगाई कम हो रही है, बावजूद उसके वैश्विक पैमाने कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर रह सकती है। साथ ही कई अन्य परिस्थितियां भी हैं जो सोने के अनुकूल देखने को मिल रही है।

Tags:    

Similar News