ये 25 ऐप्स चुरा रहे हैं आप के फेसबुक लॉगइन डिटेल, गूगल ने पता लगते ही प्ले स्टोर से हटाये ऐप्स, आप भी कर दें Delete
गूगल ने साइबर सिक्योरिटी से अलर्ट मिलने के बाद Google Play Store से हटा दिये ये 25 ऐप्स। खबर में देखें ऐप्स की पूरी लिस्ट।;
अगर आप भी मोबाइल फोन में इन 25 ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत अलर्ट हो जाये और ऐप को डिलीट भी कर दें। इसकी वजह इन ऐप्स द्वारा आपके मोबाइल में चल रहे फेसबुक आकउंट का पासवर्ड व लॉगइन डिटेलल्स का चोरी करना है। इसको लेकर साइबर सिक्युरिटी फर्म एविना (Evina) अलर्ट जारी कर चुका है। गूगल ने साइबर सिक्योरिटी से मिले अलर्ट के बाद ही इन ऐप्स की प्ले स्टोर से छटनी कर दी हैं यानि इन ऐप्स को डिलीट कर दिया है। जिसे एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स आगे इन ऐप्स को डाउनलोड न कर सकें और उनका फेसबुक से लेकर अन्य डाटा सुरक्षित रहे।
दरअसल, जिन 25 ऐप्स की साइबर सिक्योरिटी फर्म एविना द्वारा लिस्ट जारी की गई है। ये ऐप्स एक मालवेयर के साथ आते थे। जो फेसबुक लॉगइन डिटेल्स की रिकॉर्ड रखता था। सिक्योरिटी के लिहाज से यह ऐप काफी खतरनाक पाए गए। इतना ही नहीं इन 25 ऐप्स के करीब 2 मिलियन यूजर्स है। जिन्होंने इन ऐप्स को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर रह हैं। ऐसे में अगर आप भी इन 25 ऐप्स में से किसी का भी इस्तेमाल कर रहें है या किया तो सतर्क हो जाएं। सबसे पहले अपने मोबाइल में से इन ऐप्स को डिलीट करें। इसके साथ ही अपने फेसबुक का पासवर्ड भी बदल लें।
ये हैं वो 25 ऐप्स, जिनको किया गया बैन
1. सुपर वॉलपेपर्स फ्लैशलाइट्स (Super Wallpapers Flashlight)
2. पेडेनटेफ (Padenatef)
3. वॉलपेपर लेवल (Wallpaper Level)
4. कॉन्टुर लेवल वॉलपेपर (Contour level wallpaper)
5. आईप्लेयर और आईवॉलपेपर (Iplayer & iwallpaper)
6. वीडियोमेकर (Video maker)
7.डेली होरोस्कोप वॉल पेपर्स (Daily Horoscope Wallpapers)
8. पेडोमीटर (Pedometer)
9. पावरफुल फ्लैशलाइट (Powerful Flashlight)
10. सुपर ब्राइट फ्लैशलाइट (Super Bright Flashlight)
11. सुपर फ्लैशलाइट (Super Flashlight)
12. सॉलिटायर गेम (Solitaire game)
13. एक्युरेट स्कैनिंग ऑफ क्यूआर कोड (Accurate scanning of QR code)
14. क्लासिक कार्ड गेम (Classic card game)
15. जंक फाइल क्लीनिंग (Junk file cleaning)
16. सिंथेटिक जेड (Synthetic Z)
17. फाइल मैनेजर (File Manager)
18. कम्पोजिट जेड (Composite Z)
19. स्क्रीनशॉट कैप्चर (Screenshot capture)
20.कलर वॉलपेपर्स (Color Wallpapers)
21. वॉक्सिया रीडर (Wuxia Reader)
22. प्लस वेदर (Plus Weather)
23. एनाइम लाइव वॉलपेपर (Anime Live Wallpaper)
24. आई हेल्थ स्टेप काउंटर (iHealth step counter)
25. कॉम.टाइप.फिक्शन (Com type fiction)