Google की बढ़ी मुश्किलें, Google Bard की लॉन्चिंग EU में टली
Google ने अपने चैटबॉट Google Bard की लॉन्चिंग को यूरोपियन यूनियन (EU) में टाल दिया है। हालांकि, अभी कुछ दिनों पहले ही इसे भारत समेत कई देशों में लॉन्च किया गया है। इससे पहले गूगल पर EU द्वारा यूजर्स का पर्सनल डेटा ट्रांसफर करने का आरोप लग चुका है।;
Google Bard: गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। यूरोपियन यूनियन (EU) गूगल पर यूजर्स का पर्सनल डेटा ट्रांसफर करने का आरोप लगा चुका है। अब गूगल ने यूरोपियन यूनियन (EU) में Google Bard की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है। प्राइवेसी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच गूगल ने Google Bard की लॉन्चिंग को फिलहाल टाल दिया है। गूगल ने कुछ दिन पहले ही भारत समेत कई देशों में अपने एआई चैटबॉट Google Bard को लॉन्च किया है। AI को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। कोई कह रहा है कि ये टूल इंसानों के कंट्रोल से बाहर हो सकते हैं, तो किसी का दावा है कि इन एआई टूल से लोगों की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरा है।
EU के आयरिश डेटा प्रोटेक्शन कमीशन के बाद कंपनी के मुख्य डेटा नियामक ने गोपनीयता संबंधी चिंताओं को उठाया। नियामक ने कहा कि Google के द्वारा पर्याप्त जानकारी प्रदान नहीं की है कि उसका जनरेटिव AI टूल यूरोपीय लोगों की गोपनीयता की रक्षा कैसे करता है। उन्होंने कहा यूरोपियन यूनियन में गूगल को जेनलर डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) का पालन करना होगा।
Also Read: Volvo C40 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई पेश, यहां जानें संभावित किमत और फीचर्स
डिप्टी कमिश्नर ग्राहम डॉयल ने बताया है कि Google ने इस सप्ताह यूरोपियन यूनियन में Google Bard को लॉन्च के बारे में डेटा संरक्षण आयोग को सूचित किया था। हालांकि, गूगल ने विस्तृत मूल्यांकन का अनुरोध किया है। Bard के यूरोपीय संघ के डेटा सुरक्षा नियमों के अनुपालन के बारे में अतिरिक्त प्रश्नों के उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा है। नतीजतन यूरोपीय संघ में बार्ड का प्रक्षेपण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आयरिश नियामक गूगल से मिलने वाले जवाब को यूरोपियन यूनियन के अन्य सभी देशों के साथ भी साझा करेगा।
गूगल द्वारा मार्च में 180 देशों में Google Bard को लॉन्च किया गया है। गूगल बार्ड की तरह ही ChatGPT भी है जिसे OpenAI ने तैयार किया है। चैटजीपीटी को कई देशों में जैसे स्पेन, जर्मनी, इटली जैसे देशों में बैन किया गया है।