Google: गूगल Album Archive कल से हटा देगा सारा डेटा, ऐसे करें बैकअप

गूगल (Google) अपना एल्बम आर्काइव (Album Archive) फीचर को बंद करने जा रहा है। ये फीचर कल यानी 19 जुलाई से यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। गूगल सभी Hangout डेटा को हटा देगा। इस फीचर के हटने पर क्या-क्या डिलीट होगा और कैसे इसका बैकअप प्राप्त करें, जानने के लिए खबर को पढ़ें...;

Update: 2023-07-18 13:53 GMT

Google: गूगल (Google) कल से अपने एल्बम आर्काइव (Album Archive) फीचर को बंद कर रहा है। पिछले महीने ही इस बात की घोषणा गूगल ने कर दी थी। कंपनी के मुताबिक, ये सर्विस को कल यानी 19 जुलाई से यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। गूगल के आर्काइव फीचर की मदद से यूजर्स को विभिन्न गूगल प्रोडक्ट के कंटेंट को देखने और मैनेज करने की अनुमति मिलती है। हालांकि, गूगल की यह सुविधा कल से बंद कर दी जाएगी।

गूगल आर्काइव की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। इसमें अब केवल कुछ ही घंटों का समय बचा है। गूगल प्लग को कल से हटा देगा। इसी के साथ सभी Hangout डेटा को हटा देगा। अपने डेटा को सेव करना चाहते हैं, तो जल्दी से अपना बैकअप बना लें।

क्या-क्या हो जाएगा डिलीट

ऐसे में आपको यह भ्रम हो सकता है कि गूगल आपकी रेगूलर गैलरी की तस्वीरें भी हटा देगा, लेकिन ऐसा नहीं है, आर्काइव के तहत केवल Hangouts डेटा हटाए जाएंगे। यानि केवल इस ऐप से भेजी गई और रिसीव की गई तस्वीरों को हटाया जाएगा।

अगर आप अपने पर्सनल या ऑफिस यूज के लिए फोटोज और स्क्रिनशॉट्स को शेयर करने के लिए हैंगआउट का यूज करते हैं, तो जल्दी से इसका बैकअप तैयार कर लें। अब सवाल उठता है कि आखिर हम बैकअप कैसे करें, तो गूगल ने इसे बैकअप करने का तरीका भी बताया है।

Also Read: Twitter के बाद इंस्टाग्राम ने भी लगाए ये नियम, एलन मस्क ने बताया 'Copy Cat'

डेटा सेव करने के लिए नीचें दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • takeout.google.com लिंक को ओपन करके अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करें।
  • लॉगिन करने के बाद ऊपर उपलब्ध सभी ऑप्शन को डि-सिलेक्ट कर दें।
  • नीचें की ओर स्क्रॉल करें एल्बम आर्काइव ऑप्शन के सामने चेक बाक्स को सिलेक्ट करें।
  • स्क्रॉल कर के नेक्सट स्टेप बटन पर क्लिक करें।
  • आप डाउनलोड लिंक को कहां प्राप्त करना चाहते हैं, अपने पसंदीदा ऑप्शन को चुनें।
Tags:    

Similar News