Google layoff: गूगल में एक बार फिर छंटनी शुरू, सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
Google layoff: गूगल ने एक बार फिर सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। गूगल ने ये छंटनी ग्लोबल रिक्रूटमेंट टीम से की है।;
Google layoff: गूगल में एक बार फिर सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया है। गूगल ने ग्लोबल रिक्रूटमेंट टीम से सैंकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। वहीं, इससे पहले भी एक बार गूगल कई हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुका है।
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इसको लेकर सेमाफोर की ओर एक रिपोर्ट जारी की है। सेमाफोर रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने अपने रिक्रूटमेंट टीम से छंटनी वाले लोगों की संख्या बताने से इनकार कर दिया है। इस रिपोर्ट में गूगल कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि हमने अपनी रिक्रूटमेंट टीम को कम करने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि हम ट्रांजिशन पीरियड, आउटप्लेसमेंट सर्विस और सेविरेन्स से प्रभावित हर किसी का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि वे यहां गूगल और उसके बाहर नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं। वहीं, वैश्विक आर्थिक के चलते गूगल ने पिछले साल हायरिंग करना कम कर दिया था।
यह भी पढ़ें:- Google Find My Device: खो गया डिवाइस, तो टेंशन नहीं... गूगल के इस फीचर से झट से ढूंढें
बता दें कि इस साल जनवरी में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को एक पत्र लिखा था, जिसमें 12,000 लोगों को नौकरी से निकाल देने की पुष्टि की गई थी। ये संख्या गूगल के कुल कर्मचारियों का 6 प्रतिशत से अधिक है। इसके साथ ही गूगल इंडिया ने भी 400 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।