Google Pay जल्द शुरू करने जा रहा एक नया फीचर, UPI के अलावा पेमेंट के मिलेंगे ये ऑप्शन्स

गूगल पे वीजा और एसबीआई कार्ड जैसी दो कंपनियों के साथ साझेदारी कर उठा रहे कदम।;

Update: 2020-09-25 09:34 GMT

देश में ऑनलाइन पेमेंट को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए Google Pay ने कार्ड नेटवर्क कंपनी वीज़ा और एसबीआई कार्ड के साथ यह पार्टनरशिप की है। इसके साथ ही गूगल पे यूजर्स को टोकेनाइजेशन सुविधा का लाभ मिल सकेगा। वहीं गूगल पे और NBA के बिजनेस हेड सजित शिवनंदन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि टोकन सुविधा वर्तमान समय में उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रूप से लेन-देन के लिए प्रोत्साहित करेगी और ऑनलाइन और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरह के व्यापारिक लेनदेन का विस्तार करेगी।

गूगल पे के अलावा यूपीआई के दूसरे भी पेमेंट विकल्प

दरअसल, पिछले साल सितंबर में गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में टोकनाइजेशन की घोषणा की गई थी। गूगल पे अब सिर्फ UPI प्लेटफॉर्म से पूर्ण ट्रांजेक्शन का प्लेटफॉर्म बन गया है। इससे पहले सम्बंधित बैंक के UPI से ही पेमेंट होता था, लेकिन अब ग्राहक अपना कार्ड इसमें सेव करने के बाद UPI और कार्ड दोनों से पेमेंट कर पाएंगे।

Google Pay में वन टाइम पासवर्ड (OTP) की मदद से कार्ड को टोकन फ़ॉर्मेट (Token Formet) में स्टोर किया जा सकता है. पेमेंट करने के लिए गूगल पे ओपन करें और कार्ड फॉर ट्रांजेक्शन सेलेक्ट करें। वन टाइम पासवर्ड (One Time Password) से प्रमाणित करें और पेमेंट हो जाएगा। हर बार सोलह अंकों का कार्ड, सीवीवी नम्बर और एक्सपायरी डेट शेयर करने की जरूरत नहीं है। इससे ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट, बिल और (E-Commerce Payment) ई-कॉमर्स पेमेंट हो जाता है और यह (Safe) सुरक्षित भी रहता है।

इसमें ग्राहकों को अपने (Mobile Phone) मोबाइल फोन से पेमेंट करना है जो NFC (Near Field Communication) एनेबल होने चाहिए. भारत में ग्राहकों के पास ऐसे मोबाइल बहुत कम हैं इसलिए भारत में टोकन भुगतान अभी तक ज्यादा नहीं होता। Google Pay में एक फायदा यह है कि कोई भी भारत QR कोड स्कैन करने के बाद कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News