Google Pay को खोलने की झनझट से मुक्ति, बस ऐसे बिना ऐप ओपन करें पेमेंट

गूगल पे पर एक ऐसा शानदार फीचर आया है, जो केवल टच करने पर ही पेमेंट प्रक्रिया को पूरा कर देगा। पाइन लैब्स के सहयोग से गूगल पे ने नए फीचर का ऐलान किया है।;

Update: 2022-04-10 12:22 GMT

क्या आप भी ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करते हैं? इसके लिए आपको बार-बार पेमेंट ऐप (Digital Payment App) ओपन करना पड़ता है? वहीं, अगर आप पेमेंट ऐप में गूगल पे (Google Pay) का यूज करते हैं तो अब आपको इसके लिए ऐप को ओपन करने तक की जरूरत नहीं होगी। पेमेंट मशीन से अपने स्मार्टफोन को सिर्फ टच करने पर ही पेमेंट मिनटों में हो जाएगी। दरअसल, गूगल पे पर एक ऐसा शानदार फीचर आया है, जो केवल टच (Google Pay Tap to Pay) करने पर ही पेमेंट प्रक्रिया को पूरा कर देगा। पाइन लैब्स के सहयोग से गूगल पे ने नए फीचर का ऐलान किया है।

गूगल पे की ओर से यूपीआई पेमेंट को भी टैप टू पे किया जा सकेगा। इस सुविधा का लाभ वो यूपीआई यूजर्स उठा सकेंगे जो देश में किसी भी पीओएस टर्मिनल का यूज कर ट्रांजेक्शन के लिए एनएफसी इनेबल एंड्रॉइड स्मार्टफोन का यूज करना चाहते हैं। इस नए फीचर को समझने के लिए गूगल ने अपने एक सपोर्ट पेज को पेश किया है। गूगल पे का टैप टू पे फीचर यूज करने के लिए इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके स्मार्टफोन में एनएफसी तकनीक होनी चाहिए। आइए आपको 

फोन में NFC तकनीक को चेक करने का ये है तरीका

आपके फोन में NFC तकनीक है या नहीं ये चेक करने के लिए स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाएं। ज्यादातर एंड्रोइड में कनेक्शन सेटिंग होती है जिसमें एनएफसी फीचर मौजूद होता है। वो बात अलग है कि ओईएम के आधार पर फोन में किसी अन्य सेक्शन में भी मौजूद हो सकता है। इसलिए बेहतर है कि सेटिंग के टॉप पर सर्च बार में NFC सर्च कर लें। अगर ये आपके फोन में मौजूद होगा तो सर्च बार में रिजल्ट आ जाएगा। आप इस फीचर को उधर से ही इनेबल कर सकते हैं। इसके बाद आप गूगल पे के नए फीचर्स का यूज कर सकते हैं।  

Google Pay Tap to Pay Feature

गूगल पे ऐप को ओपन किए बिना अगर आप पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए फोन को अनलॉक करें। इसके बाद पेमेंट टर्मिनल पर फोन टैप करें। ध्यान रहे कि ये फीचर फिलहाल पाइन लैब टर्मिनल पर ही वर्क करेगा। अब गूगल पे ऐप खुद ओपन हो जाएगा। इसके बाद पेमेंट अमाउंट को कंफर्म करके प्रोसिड पर क्लिक कर दें। पेमेंट सफल हो जाने के बाद आपको सूचित भी कर दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News