Google Play Store ने डिलीट किये ये 29 App, आप भी इन्हें फोन से करें Uninstall, देखें पूरी लिस्ट

इन ऐप्स से यूजर्स का डाटा चोरी होने का बना हुआ है डर। प्ले स्टोर ने इसी लिए ऐप्स की कर दी छटनी।;

Update: 2020-08-03 10:38 GMT

स्मार्टफोन यूजर्स हर अलग चीजों के लिए ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें कुछ लोग ऐसे भी (Mobile Apps) मोबाइल ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं, जो उनके मोबाइल फोन से लेकर (Data) डाटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी तरह के 29 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर ने डिलीट कर दिया है। इसकी वजह इन ऐप्स में ऐडवेयर (adware) पाया जाना था। वहीं इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से 30 लाख से भी ज्यादा यूजर्स डाउनलोड (Download) कर चुके हैं। वहीं थ्रेट इंटेलिजेंस टीम White Ops Satori  ने 'CHARTREUSEBLUR' की जांच के हिस्से के रूप में 29 ऐप्स को स्पॉट किया है। इनमें यह 29 ऐप्स डिटेक्ट किये गये हैं। 

ऐसे काम करते थे ये ऐप्स

दरअसल, प्ले स्टोर पर मिले ये 29 एंड्रॉयड ऐप्स फोन में आउट ऑफ कंटेक्स्ट (OCC) ऐड्रय चला रहे थे। हैकर इनका इस्तेमाल चोरी का पता न लगा पाने की वजह से करते हैं। (App Installment) ऐप इंस्टॉल होने के बाद ये फोन में इन ऐप्स के लॉन्च आईकन फोन से गायब हो जाते हैं। वहीं यूज़र्स को इन मैलिशियस ऐप्स को फोन से डिलीट करने में मुश्किल होती है। 

इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से किया गया डिलीट, ये है पूरी लिस्ट

Super Call Screen

Square Blur Master

Square Blur

Smart Blur Photo

Smart Photo Blur

Super Call Flash

Smart Call Flash

Auto Picture Cut

Color Call Flash

Magic Call Flash

Easy Blur

Image Blur

Auto Photo Blur

Photo Blur

Photo Blur Master

Blur Photo Editor

Blur Image 

Square Photo Blur

Square Blur Photo

Tags:    

Similar News