Google ने Play Store से हटाए 2000 फर्जी ऐप, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं
गूगल ने इस वर्ष अब तक भारत के प्ले स्टोर (Play Store) से कर्ज की पेशकश करने वाली 2000 से अधिक ऐप को हटा दिया है। इन एप्स के खिलाफ गूगल ने बड़ा एक्शन लिया है।;
गूगल ने इस वर्ष भारत के प्ले स्टोर (Play Store) से कर्ज की पेशकश करने वाले 2000 से अधिक ऐप को हटा दिया है। ये धोखाधड़ी करने वाले एप्स लोगों को कर्ज से लेकर दोगुना पैसा कमाने वाली स्कीम बताकर लूटने का काम करते थे। इन एप्स के खिलाफ गूगल ने बड़ा एक्शन लिया है।
फर्जी एप्स पर गूगल ने लिया एक्शन
देखा जाए तो इंटरनेट (internet) की दुनिया में इन धोखाधड़ी करने वाले एप्स की भरमार हे। इन एप्स को लेकर कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ये एप्स शर्तों का उल्लंघन करती थी, जानकारी को गलत तरीके से पेश करने और संदिग्ध ऑफलाइन व्यवहार के लिए इन ऐप पर के खिलाफ गूगल (Google) ने कार्रवाई की है।
गूगल के एशिया प्रांत के वरिष्ठ निदेशक सैकत मित्रा ने कहा कि कंपनी उन सभी क्षेत्रों में विनियमों का पालन करेगी, जिनमें वह संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी (company) को दिए गए नियमों (Rules) का पालन करना भी चाहिए। तकनीकी क्षेत्र में कंपनी आने वाले दिनों में ज्यादा सख्त नियम करने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platforms) में होने वाले धोखाधड़ी (fraud ) को रोकने के विषय पर कहा, गूगल की प्राथमिकता और इसके मूल्य हमेशा उपयोगकर्ता सुरक्षा के आसपास ही रहे है।
सैकत मित्रा ने कहा, हमने जनवरी से लेकर अब तक ऋण के लुभावने स्कीम की पेशकश करने वाले इन एप्स पर कार्रवाई की गई है। इसके तहत करीब 2000 हजार से अधिक एप्स (Apps) को भारत के प्ले स्टोर (Play Store) से हटाया गया है, उन्हें हमेशा के लिए ब्लॉक (block) कर दिए गए है। बता दें कि ये कार्रवाई प्राप्त सबूत के आधार पर ही की गई है। इनमें नीतियों के उल्लंघन, गलत सूचना (wrong information) देने के आधार पर की गई है।