अगर आपके पास भी है ऐसा फोन तो अब नहीं चला पाएंगे Gmail और YouTube जैसे कई App

एंड्रॉयड (Android) फोन यूजर्स को गूगल (Google) से बड़ा झटका मिला है। खबरों की मानें तो अब 2.3.7 या उससे कम के वर्जन पर जीमेल (Gmail),यूट्यूब और गूगल मैप (Google Map)जैसी कई एप्लीकेशन नहीं चलेगी। यह नियम 27 सितंबर से लागु कर दी जाएगी।;

Update: 2021-09-27 11:02 GMT

एंड्रॉयड (Android) फोन यूजर्स को गूगल (Google) से बड़ा झटका मिला है। खबरों की मानें तो अब 2.3.7 या उससे कम के वर्जन पर जीमेल (Gmail),यूट्यूब और गूगल मैप (Google Map)जैसी कई एप्लीकेशन नहीं चलेगी। यह नियम 27 सितंबर से लागु कर दी जाएगी।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन एंड्रॉयड (Android) फोन यूजर्स के पास ये वर्जन है, उनके फोन में ये एप लॉग इन नहीं हो सकेगा। आप कोशिश भी करेंगे, लेकिन इसके बाद भी आपको Error ही दिखाई देगा। ऐसे में आप इन एप को अपने फोन में नहीं चला सकेंगे। इससे पहले भी खबरें आई थी कि 27 सितंबर के बाद से यह सभी एप पुराने फोन में बंद हो जाएगी।


उस समय रिपोर्ट में कहा गया था कि पुराने एंड्रॉइड वर्जन (Old Android Version) के यूजर्स को जीमेल (Gmail), यूट्यूब (YouTube) और मैप्स (Maps) जैसे गुगल (Google) प्रोडक्ट्स और सेवाओं में साइन इन करने का प्रयास करने पर एरर (Error) दिखने को मिलेगा। यदि वे एक नया Google खाता जोड़ने या बनाने का प्रयास करते हैं या फैक्टरी रीसेट करते हैं और एक बार फिर से साइन इन करने का प्रयास करते हैं तो उन्हें एक त्रुटि भी मिलेगी।



Tags:    

Similar News