बुजुर्ग Pensioners की दूर हुई परेशानी, अब CSC या घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

सरकार के इस फैसले का 65 लाख बुजुर्गों को मिलेगा फायदा। कोरोना संक्रमण के चलते बुजुर्गों को घर से न निकलना पडे। इस वजह से लिया गया फैसला।;

Update: 2020-06-17 03:13 GMT

कोरोना वायरस ने दुनिया के साथ ही देश को भी हिलाकर रख दिया है। इसकी वजह तेजी बढ़ते कोरोना के मरीज हैं। इस संक्रमण से बुजुर्गों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने उन्हें जरूरी न हो तो घर से न निकलने की सलाह दी है। ऐसे में उनकी पेंशनर्स को भी सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार की इस राहत का फायदा एक या दो नहीं बल्कि 65 लाख पेशनर्स बुजुर्गों को होगा।

दरअसल, कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए सरकार ने ईपीएफओ ( EPFO ) और कॉमन सर्विस सेंटर ( Common Service Center ) ने करार करते हुए देश के लाखों बुजुर्ग पेंशनर्स (Pensioners) को बड़ी राहत दी है। इसके तहत पेंशनर्स अब कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना जीवन प्रमाण पत्र ( Life Certificate ) दे सकते हैं। इतना ही नहीं पेंशनर अपने घर बैठे ऑनलाइन भी अपना डिजिटल जीवन प्रमाणन (Digital Life Certificate ) दे सकते हैं। उन्हें घर से निकलने की जरूरत नहीं है। वहीं बता दें कि पेंशनर्स को हर साल पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र देना बहुत ही जरूरी होता है। इसी के आधार पर उनकी पेशन जारी रहती है।

ऐसे घर बैठे जमा करें सर्टिफिकेट

- बुजुर्ग घर बैठे पेंशन पाने वाले जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं.

- इसके लिए उन्हें Https://Jeevanpramaan.Gov.In/ पर जाना होगा।

- इसके बाद पेंशन वाले कॉलम में अपने आधार का (E-Verification) ई-वेरिफिकेशन करना होगा।

- ई वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद डिजिटल (Life Certificate) लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट होगा।

- यह सर्टिफिकेट आपके लाइफ सर्टिफिकेट रिपॉजिटरी में स्‍टोर हो जाता है।

- अगर बैंक जाकर आधार ई-वेरिफिकेशन कराते हैं तो बैंक अफसर आपको लाइफ सर्टिफिकेट का प्रिंट आउट साइन कर देगा। 

Tags:    

Similar News