आपको भी बनवाना है ड्राइविंग लाइसेंस.. तो पढ़ लें ये खबर, सरकार ने दी बड़ी राहत
अगर आपका अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) नहीं बना है और आप अब लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अब पहले की तरह आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लंबे वक्त तक इंतिजार नहीं करना पड़ेगा।;
नई दिल्ली। अगर आपका अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) नहीं बना है और आप अब लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अब पहले की तरह आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लंबे वक्त तक इंतिजार नहीं करना पड़ेगा। देश के कई राज्यों में सरकार ने लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के स्लॉट बढ़ा दिए गए हैं। बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश में भी डीएल बनाने के स्लॉट बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद अब दो से तीन महीने के अंदर ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनकर तैयार हो जाएगा।
हर रोज बनाए जा रहे 400 ड्राइविंग लाइसेंस
मिली जानकारी के मुताबिक, अब राज्यों के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में रोजाना परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving License) के लिए कम से कम 400 आवेदकों की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बता दें कि अनलॉक के बाद से लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस का बहुत कम स्लॉट ही बुक किया जाता था। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। साथ ही आवेदनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही थी। इसलिए सरकार ने लोगों की बढ़ती परेशानी को दूर करने के लिए यह फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से हजारों लोगों को राहत मिल सकेगी।
अब ये नई सुविधाएं मिलेंगी ऑनलाइन
सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए कई नई सुविधाओं को ऑनलाइन किया है। अब उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में अब ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट आरसी, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, फिटनेस और परमिट से जुड़ी करीब 20 से अधिक सुविधाओं के लिए आरटीओ (RTO) ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बीते महीने की यूपी परिवहन विभाग द्वारा राज्य के सभी आरटीओ को सख्त निर्देश दिए थे कि अब इस सुविधाओं को ऑनलाइन ही मुहैया कराएं। जिसके बाद आप आपको घर बैठे ही ऑनलाइन डीएल, वाहन रजिस्ट्रेशन, आरसी, फिटनेस सर्टिफिकेट मिल सकते हैं। UP, MP और बिहार समेत देश के कई राज्यों ने बीते कुछ दिनों से परिवहन विभाग से जुड़ी सभी तरह की सेवाएं ऑनलाइन कर रही है।