GST Collection: दूसरी बार बड़ा जीएसटी कलेक्शन, अक्टूबर महीने में बना ये रिकॉर्ड, पढ़ें यहां पूरा अपडेट

अक्टूबर में जीएसटी राजस्व 1.52 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन बताया जा रहा है।;

Update: 2022-11-01 13:30 GMT

वित्त मंत्रालय की ओर से अक्टूबर महीने का जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) आज जारी कर दिया गया है। आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर का जीएसटी (GST collection in October) कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करते हुए अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है।

वित्त मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, माल और सेवा कर (Goods and Services Tax) संग्रह ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। अक्टूबर 2022 में एकत्र किया गया सकल जीएसटी राजस्व (GST Revenue) अब तक का दूसरा सबसे बड़ा राजस्व बन गया है। अक्टूबर 2022 में एकत्र किया गया सकल जीएसटी (Gross GST) 1,51,718 करोड़ रुपये है। स्टेट जीएसटी (State GST) 33,396 करोड़ रुपये और सेंट्रल जीएसटी (Central GST) 26,039 करोड़ रुपये रहा। साथ ही एकीकृत जीएसटी 81,778 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले साल जीएसटी (GST) से प्राप्त होने वाला राजस्व 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।

लगातार 8वीं बार 1.4 लाख करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन 

आपको बता दें कि पिछले आठ महीनों से जीएसटी संग्रह (GST Collection) 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सेस से मिलने वाली जीएसटी आय (GST income) 10,505 करोड़ रुपये रही है। इसके साथ ही वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 825 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। यह दूसरा सबसे बड़ा सेस कलेक्शन (Cess collection) है।

ई-वे बिल की संख्या में वृद्धि 

सितंबर 2022 के महीने में 8.3 करोड़ ई-वे बिल (e-way bills) जनरेट किए गए थे, जो अगस्त 2022 में जारी 7.7 करोड़ ई-वे बिल (e-way bills) की तुलना में काफी अधिक थे।

सितंबर 2022 में कितना रहा GST Collection

बात की जाए सितंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन (GST collection in September 2022) के कुल आंकड़ों की तो यह 1 लाख 47 हजार 686 करोड़ रुपये रहा है। जिसमें से स्टेट जीएसटी (State GST) 31 हजार 813 करोड़ रुपये, सेंट्रल जीएसटी (Central GST) 25,271 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी (Integrated GST) 80,464 करोड़ रुपये थी। 

Tags:    

Similar News