पाकिस्तान के न्यूज चैनल को हैकर्स ने बनाया निशाना, प्रोग्राम के बीच लहरा दिया तिरंगा

पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन न्यूज को हैक कर प्रोग्राम के बीच लहरा दिया तिरंगा। जांच में जुटी टीमें।;

Update: 2020-08-03 03:35 GMT

भारत में रक्षाबंधन का त्योहार शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही पाकिस्तान के नामी न्यूज चैनल डॉन पर भारतीय तिरंगा फहराया गया है। यह काम न्यूज चैनल ने नहीं बल्कि प्रोग्राम के बीच हैकर्स ने चैनल को हैक कर किया। यह काम चैनल पर चल रहे प्रोग्राम के बीच हुआ। प्रोग्राम का प्रसारण रुक गया और तिरंगा (Indian Flag) नज़र आने लगा। इस तिरंगे के साथ हैप्पी इंडिपेंडेंस डे (Happy Independence Day) का मैसेज भी लिखा हुआ था। पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर हुआ यह वाक्या तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, डॉन न्यूज चैनल हो हैक कर यह काम किया गया। इस हैकिंग के पीछे भारतीय हैकर्स का हाथ बताया जा रहा है। वहीं न्यूज चैनल ने डॉन ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार दोपहर 3.30 के आस पास पाकिस्तान के डॉन न्यूज चैनल पर विज्ञापन का प्रसारण हो रहा था। इसी दौरान टीवी स्क्रीन पर अचानक तिरंगा लहराने लगा। इसके साथ ही हैप्पी इंडिपेंडेंस डे का मैसेज भी लिखा हुआ था।

हैकर्स से परेशान हुआ चैनल

दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में प्रसारित होने वाला डॉन न्यूज हैकर्स की हरकतों से परेशान हो गया है। न्यूज ने एक बयान जारी कर बताया कि इससे पहले भी चैनल के सिस्टम्स पर भारतीय हैकर्स हमला करते रहे हैं। रविवार को डॉन न्यूज हमेशा की तरह प्रसारित हो रहा था। इसबीच ही अचानक भारतीय ध्वज और हैप्पी इंडिपेंडेंस डे टेक्स्ट स्क्रीन पर नज़र आने लगा। हालांकि यह कुछ ही मिनटों में हटा दिया गया। 

Tags:    

Similar News