Harsha Engineers IPO: ग्रे मार्केट में हर्षा इंजीनियर्स का भाव 234 पहुंचा, शेयरों के अलॉटमेंट स्टेट्स को ऐसे करें चेक

कल बुधवार के दिन 21 सितंबर के दिन हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल आईपीओ के शेयरों का आवंटन फाइनल होने की उम्मीद है। शुक्रवार को तीनों दिन का सब्सक्रिप्शन समाप्त होने तक आईपीओ 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसी के साथ यह इस साल का सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला IPO बन गया है।;

Update: 2022-09-20 09:25 GMT

Harsha Engineers IPO Allotment: शेयर मार्केट (stock market) में तेजी के बीच हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers) के आईपीओ (IPO) ने मार्केट की गर्मी बढ़ाई हुई है। निवेशक हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (harsha engineers international) के आईपीओ पर जबरदस्त पैसा लूटा रहे हैं। शुक्रवार को तीनों दिन का सब्सक्रिप्शन समाप्त होने तक आईपीओ 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसी के साथ यह इस साल का सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला IPO बन गया है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल ने आईपीओ के जरिए 1.68 करोड़ शेयरों को बेचने की पेशकश रखी, जिसके बदले 125.96 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं। हर्षा इंजीनियर्स के शेयर ग्रे मार्केट में 234 के प्रीमियम GPM पर उपलब्ध है।

बुधवार 21 सितंबर के दिन हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल आईपीओ के शेयरों का आवंटन फाइनल होने की उम्मीद है। आवंटन निर्धारित समय के अनुसार ही होता है तो निवेशकों के डेमेट खातों में शेयरों को 23 सितंबर 2022 के दिन क्रेडिट कर दिया जाएगा। साथ ही 26 सितंबर के दिन देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में शयरों की लिस्टिंग संभव है। 234 GPM को देखते हुए लिस्टिंग 71 फीसदी प्रीमियम यानी 564 रूपये पर हो सकती है।

बीएसई से हर्षा इंजीनियर्स आईपीओ शेयर आवंटन स्थिति चेक करने का तरीका

1. सबसे पहले बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx जाएं।

2. इश्यू टाइम में इक्विटी चुनने के बाद मेनू में हर्ष इंजीनियर्स इंजीनियर्स को सलेक्ट करें।

3. हर्ष इंजीनियर्स आईपीओ के लिए आवंटित अपना आवेदन नंबर और पैन नंबर भरें।

4. इसके बाद अपना परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन कार्ड नंबर) दर्ज करें।

5. 'मैं रोबोट नहीं हूं' पर क्लिक कर कैप्चा की पुष्टि करें।

6. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर हर्ष इंजीनियर्स आईपीओ आवंटन स्टेट्स देखने लगेगा।

इसके अलावा आप https://linkintime.co.in/IPO/public-issues.html की वेबसाइट पर जाकर भी शेयरों के आवंटन का स्टेट्स देख सकते हैं। 

Tags:    

Similar News