Haryana Cheerag Scheme 2023: हरियाणा सरकार दे रही प्राइवेट स्कूलों में Free पढ़ने का मौका, ऐसे लें एडमिशन

हरियाणा सरकार गरीब परिवारों के बच्चों को फ्री में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका दे रही है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए चिराग योजना की शुरुआत की है। चिराग योजना 2023 के बारे में विस्तार से यहां पढ़िये...;

Update: 2023-01-12 07:25 GMT

Haryana Cheerag Scheme 2023: हरियाणा सरकार (Haryana government) आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कई स्तर पर काम कर रही है। इसी संदर्भ में मनोहर सरकार ने चिराग योजना (Cheerag Scheme) की शुरुआत की। इस योजना के तहत प्रदेश के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों (Haryana private schools) में गरीब बच्चे दाखिला ले सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो सरकार बच्चों की फीस भरती है।

हरियाणा सरकार ने स्कूल में दाखिले के 134ए नियम को खत्म करके समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना की शुरुआत की। पहले 134-ए के तहत 10 फीसदी बच्चे प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले सकते थे। चिराग योजना में कक्षा 2 से लेकर 12वीं तक में फ्री एडमिशन (private schools free admission) लिया जा सकता है। हरियाणा में 8000 से अधिक निजी स्कूल हैं, लेकिन चिराग योजना में 381 स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में 24987 सीटें योजना के तहत रिजर्व हैं। हालांकि, योजना में स्कूल और सीटों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

चिराग योजना से प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन लेने के लिए नियम और शर्तें

चिराग योजना के अंतर्गत गरीब बच्चों को 2 से 12 कक्षा में फ्री एडमिशन मिलेगा।

केवल वे बच्चे एडमिशन ले सकेंगे, जिन्होंने पिछली कक्षा सरकारी स्कूल से पास की होगी।

छात्र-छात्राएं अपने खंड के स्कूल में ही दाखिला ले सकते हैं।

केवल उन्हीं बच्चों को एडमिशन मिलेगा, जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार से कम हो।

पिछले सरकारी विद्यालय का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) लेना होगा।

चिराग योजना के तहत एडमिशन लेते समय परिवार पहचान पत्र (PPP No.) का होना अनिवार्य है।

चिराग योजना के तहत एडमिशन लेने का प्रोसेस

चिराग योजना से निजी स्कूल में एडमिशन लेने के लिए हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिशियल वेबसाइट schooleducationharyana.gov.in पर जाएं। वहां से Haryana Cheerag Scheme Form 2023 डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को भरने के बाद योजना के अंतगर्त आने वाले स्कूल में जमा करना होगा। इसके बाद एडमिशन हो जाएगा।

Tags:    

Similar News