Haryana Government Schemes 2022: हरियाणा सरकार की किसानों के लिए 6 प्रमुख योजनाएं, आप भी उठाएं फायदा

हरियाणा सरकार की ओर से कृषि और किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। आज किसान दिवस विशेष रिपोर्ट में हम आपको मनोहर सरकार की किसानों के लिए चलाई जानी वाली योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।;

Update: 2022-12-23 06:23 GMT

Haryana Government Agriculture Schemes 2023-23: हरियाणा कृषि (agriculture) के मामले में देश के प्रमुख राज्यों में से एक है। फसलों की पैदावार बढ़े और किसानों की आमदनी में इजाफा हो, इसके लिए हरियाणा सरकार कई योजनाएं (Haryana government schemes) चला रही हैं। आज किसान दिवस (Farmer Day) के मौके पर हरिभूमि डॉट कॉम आपको हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराने जा रहा है।

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना (Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana)

मनोहर सरकार की इस योजना के तहत कृषि यंत्र की खरीदी पर सब्सिडी दी जाती है। योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना में सरकार कृषि यंत्र की खरीद करने पर 40% से 50% अनुदान देती है। योजना का लाभ उठाने के लिए https://agricoop.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना (Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana)

हरियाणा सरकार ने किसी भी तरह की आपदा या अन्य कारण से फसलों में हुए आर्थिक नुकसान के लिए बागवानी बीमा कवर दिया जाता है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत 21 फसलों को कवर किया जाता है। बीमा कवर के लिए सब्जी एवं मसालों के लिए 750 रुपये एवं फलों के लिए 1000 रुपये प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके बाद 30000 से 40000 रूपये का बीमा कवर दिया जाता है।

भावांतर भरपाई योजना (aryana Bhavantar Bharpai Yojana)

किसानों को अगर उनकी फसल का मंडी में सही मू्ल्य नहीं मिलता है तो उनको काफी अधिक नुकसान उठाना पड़ता है। किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए ही हरियाणा सरकार ने भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत की। योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसलों की उचित कीमत प्रदान करना है। योजना के तहत पात्र किसान http://hortharyana.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एमएसपी के आधार पर फसलों के रेट तय होने के बाद 15 दिनों की समयवधि में किसानों को लाभ मिल जाता है।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना (Mera Pani Meri Virasat Yojana)

हरियाणा सरकार ने पानी के संरक्षण के लिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना की शुरुआत की है। इसके तहत धान की खेती के बजाय विकल्पित फसल (अल्टरनेटिव फसल) बुआई करने वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

हरियाणा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP in Haryana)

हरियाणा एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां पर 14 फसलों की खरीद MSP रेट पर की जाती है। इस लिस्ट में गेहूं, सरसों, जौ, चना, धान, मक्का, बाजरा, कपास, सूरजमुखी, मूंग, मूंगफली, अरहर, उड़द और तिल शामिल हैं।

प्राण वायु देवता योजना (Pran Vayu Devata Yojana)

हरियाणा सरकार ने भूमिहीन किसान और मजदूरों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्राण वायु देवता योजना (Pran Vayu Devta Scheme) योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 75 साल या उससे अधिक आयु के पेड़ की सेवा/देखभाल करने पर 2500 रुपये सालाना पेंशन के तौर पर दी जाती है। आमदनी बढ़ने के साथ ही योजना से पर्यावरण भी सुरक्षित हो रहा है। 

Tags:    

Similar News