अब हरियाणा के किसान कर सकेंगे बिजनेस शुरू, सरकार दे रही 1.6 लाख रुपये, ऐसे उठाएं आप भी फायदा

अगर आप एक किसान हैं, तो आप भी सरकार की मदद से बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को बिजनेस करने के लिए पैसे दे रही है।;

Update: 2023-01-21 07:57 GMT

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023: अब किसान भी बिजनेस की शुरुआत करके मौटी कमाई कर पाएंगे। अच्छी बात यह है कि बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार किसानों को पैसा दे रही है। हरियाणा सरकार की ओर से पशुपालन किसानों (animal husbandry farmers) की आय को बढ़ाने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Haryana Pashu Kisan Credit Card) योजना की शुरुआत की है। आइये, आपको हरियाणा सरकार की योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

हरियाणा सरकार किसान भाईयों की आय दोगूनी करने के उद्देश्य से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना लाई है। इस योजना के तहत किसानों को पशुपालन के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करवाया जाता है। योजना का लाभ उठाकर किसान गाय, भैंस, बकरी, भेड़, सूकर और मुर्गीपालन पालन कर सकते हैं।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली राशि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान को न्यूनतम 60000 रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये की राशि दी जाती है। इसमें गाय के लिए 40783 रुपये, भैंस के लिए 60249 रुपये, भेड़ और बकरी के लिए 4063 रुपये, सूअर के लिए 16327 रुपये, मुर्गी पालन के लिए 720 रुपये की रकम दी जाती है। योजना के तहत 60000 रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है, लेकिन निर्धारित राशि से अधिक का क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए जमीन का कागजात जमा करवाने होंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए नजदीकी बैंक की शाखा में संपर्क करना होगा।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड में ब्याज दर

पशु क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर सालाना 7 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होता है। अगर किसान समय से ब्याज का भुगतान करता है, तो सरकार ब्याज पर 3 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है। इस तरह से ब्याज दर मात्र 4 प्रतिशत रह जाती है। अगर साल की अवधि के दौरान क्रेडिट कार्ड धारक लोन की राशि को जमा नहीं करता है, तो ब्याज की दर 12 प्रतिशत हो जाती है।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नंबर।
  • आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  • बैंक खाता डिटेल, राशन कार्ड।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा।
  • बैंक में Application Form लेकर उसे भरना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को लगाकर सबमिट कर दें।
  • दस्तावेज और आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद आपको पशुपालन के लिए लोन मिल जाएगा।
Tags:    

Similar News