PM Kisan: हरियाणा के इन 3 लाख किसानों को नहीं मिलेंगे 2000 रुपये! अभी भी समय रहते करवा लें यह काम
हरियाणा के 3 लाख 36 हजार 306 किसानों ने अब तक भूमि सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। इन किसानों के अगली किस्त के 2 हजार रुपये दांव पर लगे हैं। जानें कैसे लैंड वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।;
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त (13th installment) के इंतजार के बीच हरियाणा के किसानों (Haryana farmers) के बेहद ही जरूरी खबर सामने आई है। हरियाणा (Haryana) के 3 लाख से अधिक किसानों की अगली किस्त रुक सकती है। इस संबंध में सूचना भी जारी कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के 3 लाख लाभार्थी किसानों ने अभी तक जमीन का सत्यापन नहीं कराया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने के छह महीने बाद भी राज्य भर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल 3 लाख 36 हजार 306 लाभार्थियों को अभी तक अपने भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन नहीं करवाया है। यह संख्या हरियाणा राज्य में योजना के तहत नामांकित कुल किसानों (1900492) का 17.69 प्रतिशत हैं। राज्य के हर जिले में कृषि विभाग के स्थानीय कार्यालयों ने इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए सार्वजनिक घोषणाएं और शिविर आयोजित किए हैं।
राज्य के किसान योजना के तहत भूमि सत्यापन की प्रक्रिया को पूरी करके इसके लिए हर जिले में कृषि विभाग के स्थानीय कार्यालयों ने जागरूकता फैलाने के लिए सार्वजनिक घोषणाएं और शिविर आयोजित किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से अधिकांश किसान इस योजना के लिए अपात्र हो सकते हैं, लेकिन उन्हें आर्थिक लाभ मिल रहा है। सरकार अब ऐसे किसानों की अगली किस्त को रोकने की चेतावनी दी है। रोहतक में योजना के नोडल अधिकारी डॉ बलवंत सिंह ने कहा कि भूमि रिकॉर्ड सत्यापन के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है ताकि किसान अभी भी इसे करवा सकें। हरियाणा के प्रत्येक जिले के कृषि विभाग में भूमि सत्यापन करने की सुविधा दी जा रही है। अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते में अगली किस्त के 2000 रुपये जमा हो तो फटाफट जिले के कृषि कार्यालय में जाकर लैंड वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। ध्यान रहे कि ईकेवाईसी करवाना भी अनिवार्य है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 3 किस्त में 2000 रुपये की राशि दी जाती है। तय समयानुसार साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। किसानों को अब तक योजना की 12 किस्तों का पैसा मिल चुका है। दिसंबर के महीने में 13वीं किस्त आने की संभावना है।