Holi 2021: होली खेलते समय इन टिप्स को फॉलो कर सुरक्षित रख सकते हैं अपना मोबाइल, नहीं होगी दिक्कत
होली पर मस्ती करते समय इन स्टेप्स से सेफ रहेगा आप का मोबाइल फोन। सेल्फी लेने से लेकर पीक कर सकते हैं कोई भी कॉल।;
आज के समय हम अपना ध्यान रखने के बाद जेब में रखा स्मार्टफोन ऐसी चीज है। जिसे हम साथ रखने के साथ ही सबसे पहले सुरक्षित करते हैं, लेकिन होली का त्योहार ऐसा है। जिस पर हमें मोबाइल को लेकर सबसे ज्यादा चिंता रहती है। इसकी वजह रंगों के त्योहार पर मस्ती के दौरान मोबाइल के गिरने से लेकर पानी में जाने से लेकर रंगों की चपेट में आने के चलते खराब होने का डर रहता है। अगर आप को भी ऐसा डर है तो हम बताते है कि कैसे आम अपने स्मार्टफोन को अपने साथ रखने के साथ ही उसे पानी से लेकर रंग तक में सुरक्षित रख सकते हैं।
जिप पाउच और वाटरप्रूफ बैग
हम मोबाइल का इस्तेमाल हर समय करते हैं। ऐसे में होली के दिन तो इसकी खास जरूरत है। इसकी वजह फोटो से लेकर घर आने या कहीं मिलने वाले रिश्तेदारों, दोस्तों की कॉल को आते ही उठाना भी है। या मैसेज से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपडेट करना है। इसके लिए फोन रखना जरूरी है, लेकिन अगर आपका फोन पानी में भीग गया तो आप को नुकसान हो सकता है। इससे बचने के लिए आप जिप पाउच या वाटरप्रूफ बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप मोबाइल साथ रखने के साथ ही उसे सुरक्षित भी रख सकते हो।
ब्लूटूथ या ईयरफोन का करें उपयोग
रंग के त्योहार होली पर अगर घर से बाहर निकलते हैं तो कहीं कोई भी गुब्बारा से लेकर पानी भरी पिचकारी मार सकता है। ऐसे में कई बार आप की जेब में रखा मोबाइल गिला होने का डर रहता है। जिसे महंगा मोबाइल एक ही झटके में खराब हो सकता है। ऐसे में अपने मोबाइल को बचाने के लिए आप स्मार्टफोन को ब्लूटूथ हेड फोन या ईयर फोन से कनेक्ट कर लें। मोबाइल फोन को पॉलीबैग पैकेट में बंद करके पॉकेट में रख लें। इस से आप बिना मोबाइल निकाले कॉलिंग पर बात कर सकते हैं। जिससे आपका मोबाइल भी सुरक्षित रहेगा।
फोन पर जरूर रखें स्क्रीन गार्ड
वैसे तो ज्यादातर लोग स्मार्टफोन खरीदते ही उस पर स्क्रीन गार्ड लगवा लेते हैं। कुछ मोबाइल फोन पर यह लगा भी मिलता है, लेकिन अगर आप ने अपने मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड नहीं लगवाया है तो इसे तुरंत लगवा लें। क्योंकि होली के मौके पर रंग खेलते समय कई बार फोन पर बात करने के दौरान मोबाइल की स्क्रीन पर निशान या दांग लग जाते हैं। जो बाद में भी नहीं छूट पाते। ऐसे में मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड जरूर लगवा लें।
फोन पर लगवा लें वाटरप्रूफ कवर
अगर आप पानी के साथ होली खेलना पसंद करते हैं और मोबाइल भी रखना जरूरी है। तो इसे बचाने के लिए वाटर प्रूफ कवर जरूर लगवा लें। यह आप के फोन में पानी जाने से रोकेगा। जिसे आपका मोबाइल एक दम सही रहेगा।