Honda की इस 125cc की बाइक ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में 90 लाख यूनिट हो चुकी हैं सेल
से तो मार्किट में होंडा (Honda) की गाड़ियों का दबदबा बना रहता है। कंपनी अपनी मजबूत और खूबसूरत मॉडलों के लिए जानी जाती है। लेकिन होंडा की 125cc वाली शाइन बाइक ने नया रिकॉर्ड अपने नाम करा लिया है। होंडा की शाइन बाइक को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है।;
नई दिल्ली। वैसे तो मार्किट में होंडा (Honda) की गाड़ियों का दबदबा बना रहता है। कंपनी अपनी मजबूत और खूबसूरत मॉडलों के लिए जानी जाती है। लेकिन होंडा की 125cc वाली शाइन बाइक ने नया रिकॉर्ड अपने नाम करा लिया है। होंडा की शाइन बाइक को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। होंडा के अनुसार इस बाइक की अभी तक भारत में 90 लाख यूनिट सेल की जा चुकी है। आपको बता दें होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने शाइन 125 बाइक को 2006 में लॉन्च किया था। डेब्यू के दो साल बाद तक इस बाइक का बाजार में इतना दबदबा था की। बाजार में बिकने वाली हर तीसरी बाइक होंडा शाइन 125 हुआ करती थी। आपको बता दें होंडा शाइन की पहली 10 यूनिट केवल 54 महीने में सेल कर दी गई थी।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर के मुताबिक 125cc के सेगमेंट में शाइन की मार्केट में हिस्सेदारी 39 फीसदी की है। होंडा के अधिकारितयों ने बताया कि कंपनी ने 2014 तक इस बाइक की 30 लाख यूनिट बेची जा चुकी थी। इस दौरान शाइन की बाजार में हिस्सेदारी 33 फीसदी थी। वहीं 2018 में तक कंपनी ने इस बाइक की 70 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर दिया था। वहीं उन्होंने बताया कि, अन्य बाइक की अपेक्षा शाइन के बिक्री में हमेशा तेजी बनी रही। जिसके चलते होंडा ने 2020 तक शाइन की 90 लाख यूनिट पूरे देश में बेचने का रिकॉर्ड बनाया है।
शाइन की कितनी है कीमत
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मुताबिक शाइन में बीएस6 मानक का 125cc का इंजन लगाया जा रहा है। जो 10.72बीएचपी की पावर और 10.9nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो होंडा ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली-एक्स शोरूम कीमत 69 हजार 415 रुपये है और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 74 हजार 115 रुपये है।