Honda की कार पर मिल रहा 60000 रुपये तक का डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर्स की डिटेल्स

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद अब होंडा (Honda car discounts) भी अपनी गाड़ियों की कीमत पर छूट दे रही है। डिस्काउंट ऑफर के तहत होंडा सिटी पांचवी जनरेशन, जैज, WR-V और अमेज कार को कम रेट पर खरीदा जा सकता है।;

Update: 2022-11-05 10:54 GMT

Honda Car Discount Offer: फेस्टिव महीना खत्म हो चुका है, लेकिन ऑटो कंपनियां अभी भी डिस्काउंट ऑफर (car discount offers) लेकर आ रही हैं। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद अब होंडा (Honda car discounts) भी अपनी गाड़ियों पर छूट दे रही है। ग्राहक Honda की लगभग सभी कारों में डिस्काउंट दे रही है। ऑफर के तहत होंडा सिटी पांचवी जनरेशन, जैज, WR-V और अमेज कार को कम रेट पर खरीदा जा सकता है।

Honda Amaze: सबसे सस्ती सेडान कार होंडा अमेज़ पर 19896 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें ग्राहक को कैश डिस्काउंट 10000 रुपये, कस्टमर लॉयल्टी बोनस 5000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 3000 रुपये मिल रहा है।

Honda WR-V: होंडा कंपनी अपनी एसयूवी डब्ल्यूआर-वी कार पर 63144 रुपये की छूट दे रही है। इसमें 30000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये लॉयल्टी बोनस, 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Honda Jazz: प्रीमियम कार जैज को 25000 रुपये कम रेट पर खरीदने का मौका है। होंडा की तरफ से इस कार में 3000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज डिस्काउंट 10000 रुपये, कस्टमर लॉयल्टी बोनस 5000 रुपये और एक्सचेंज ऑफर के तहत 7000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Honda City 5th-Gen: होंडा सिटी फोर्थ जेनरेशन कार पर 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। वहीं, होंडा सिटी प्रीमियम सेडान कार के ऊपर 30000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

Honda City 4th Gen: होंडा की चौथी जनरेशन सिटी कार में भी छूट दी जा रही है। इस कार को खरीदने पर लॉयल्टी बोनस के तहत 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News