भारत में लॉन्च हुई Honda City e HEV Hybrid कार, बिजली और पेट्रोल दोनों पर चलेगी ये मिड साइज सेडान

भारतीय ऑटो बाजार में होंडा सिटी (Honda City) ने अपनी एक हाइब्रिड कार (Honda City e: HEV Hybrid) को उतार दिया है। Hybrid e HEV कार देश में सबसे ज्यादा माइलेज वाली मिड-साइज सेडान बन गई है।;

Update: 2022-04-14 11:35 GMT

भारतीय ऑटो बाजार में होंडा सिटी (Honda City) ने अपनी एक हाइब्रिड कार (Honda City e: HEV Hybrid) को उतार दिया है। Hybrid e HEV कार देश में सबसे ज्यादा माइलेज वाली मिड-साइज सेडान बन गई है। ये कार प्रति 1 लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। आइए आपको Honda City e HEV Hybrid कार के बारे में विस्तार से बातते हैं...


Honda City e HEV Hybrid की बुकिंग शुरू

भारत में पेश हुई पहली मास-मार्केट 'प्रामाणिक' हाइब्रिड कार Honda City e HEV Hybrid बिजली और पेट्रोल दोनों से चलेगी। मिड साइज सेडान सेगमेंट में ऐसा पहला उत्पाद है जिसमें वास्तविक हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इस नई कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस कार को फिलहाल एक ही वेरिएंट जेड एक्स (Honda City Hybrid ZX) में पेश किया गया है जो सबसे टॉप ट्रिम होगा। में उपलब्ध है, जो सबसे टॉप ट्रिम होगा। Honda City e HEV Hybrid की कीमत 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।


Honda City e HEV Hybrid Engine & Mileage-Range

Honda City e HEV 1.5 लीटर पेट्रोल का इंजन है। इसे दो मोटर, जनरेटर और ट्रैक्शन के साथ जोड़ा गया है। दोनों में ही लीथियम बैटरी अटैच है। इस कार का पेट्रोल मोटर 98bhp पावर और 127Nm पीक टॉर्क बनाता है। जबकि, इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 109bhp पावर और 253Nm पीक टॉर्क बनाता है। इसमें 0.734kWh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दवा है कि ये कार 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी और इलेक्ट्रिक पर 1000 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। 

Honda City e HEV Hybrid Features


होंडा की नई Hybrid सेडान कार में कई फीचर्स दिए गए हैं। बात करें इसके केबिन की तो इसमें 8 स्पीकर सिस्टम है। इसमें एक स्मार्ट की सिस्टम, गूगल असिस्टेंट, 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और लेटेस्ट होंडा कनेक्ट एप जैसे कनेक्टिविटी फिचर्स हैं। कार में मौजूद ड्राइवर डिस्प्ले पूर्ण तौर पर डिजिटल है। कार में ऑटो लॉक फंक्शन का ऑप्शन भी मौजूद है। वहीं, सेफ्टी के लिए कई खास फीचर्स भी उपलब्ध है। चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, पार्किंग होल्ड, ईबीडी, लेन वॉच कैमरा और एबीएस समेत 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।


Tags:    

Similar News