Spam मेल को कैसे करें ब्लॉक, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
क्या आप भी Gmail अकाउंट पर स्पैम मैसेज (Spam Message) से परेशान हो गए हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। लेकिन पता नहीं है कैसे, तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं आखिर कैसे आप स्पैम ईमेल (Spam Email) और मैसेज से बच सकते हैं। इस पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए खबर को पढ़ें।;
क्या आपके अपने Gmail अकाउंट के स्पैम मैसेज से परेशान है। आपको आए दिन कोई न कोई स्पैम मैसेज आते रहते हैं। प्रमोशनल इमेल न्यूजलैटर और कई तरह के ब्रैंड्स के इमेल आपको मिलते रहते हैं। कुछ इमेल आपको बिना सब्सक्राइब किए भी आते रहते हैं। अनचाहे ईमेल और स्पैम मैसेज को डिलीट करने में आपका समय बर्बाद होता है और आप इसे डिलीट करते-करते परेशान भी हो जाते हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको इस तरह के अनचाहे मैसेज या ईमेल को रोकने का तरीका बता रहे हैं। आइए जानते है कैसे आप अपने Gmail अकाउंट के इनबॉक्स को साफ रख सकते हैं।
Also Read: अपने कॉन्टैक्ट्स को एक फोन से दूसरे फोन में कैसे करें ट्रांसफर, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
स्पैम ईमेल को अनसब्सक्राइब करें और स्पैम रिपोर्ट करें।
सबसे पहले Gmail में लॉगिन करें। उसके बाद सभी स्पैम ईमेल को सिलेक्ट करें जिन्हें आप अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं।
उसके बाद उपर दिए गए 'i' आइकन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको Report spam या Report spam and unsubscribe का ऑप्शन दिखाई देगा।
कोई जरूरी ईमेल तो नहीं सिलेक्ट हो गया है इसकी पुष्टि करने के लिए ईमेल आईडी को एक बार दोबारा से चेक कर लें और फिर Report spam and unsubscribe ऑप्शन को चुन लें। इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आपको इन अकाउंट्स से ईमेल प्राप्त नहीं होंगे।
स्पैम ईमेल को पहचानने के लिए आप फिल्टर भी लगा सकते हैं।
सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट खोलें और टॉप पर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। यहां पर सभी प्रमोशनल ईमेल को लिस्ट करने के लिए unsubscribe टाइप करें।
सभी स्पैम ईमेल को सिलेक्ट कर लें।
फिर ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Filter messages like these को सिलेक्ट लें।
इसके बाद क्रिएट फिल्टर ऑप्शन पर क्लिक करें और जो भी आप इन स्पैम ईमेल के साथ करना चाहते हो, उसे चुन लें।
ऊपर बताए गए तरीके को अपनाकर आप अनचाहे मैसेज और ईमेल से बच सकते हैं और अपने इनबॉक्स को साफ-सुथरा रख सकते हैं।