इस तरह से मिनटों में पता लगाएं Aadhar Card असली है या नकली...
आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप असली और नकली आधार की पहचान (Real or Fake Aadhar card) कर सकेंगे, आइए जानते हैं...;
"आधार कार्ड, हमारी पहचान" कहा जाए तो कोई दोराय नहीं है। देश में हर व्यक्ति के पहचान के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्तेमाल होता है। आजकल आसानी से आधार कार्ड (Smart Card) साइबर कैफे (Cyber Cafe) से निकाला जा सकता है, जिससे होता ये है कि एक ही कार्ड के कई फेक कार्ड भी बन सकते हैं। ऐसे कई लोग मौजूद हैं जो फेक आधार कार्ड बनाने का काम करते हैं, जिससे सिम खरीदकर उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे में उस व्यक्ति के लिए परेशानी बढ़ सकती है जिसकी जानकारी उस फेक आधार कार्ड पर लिखी हुई होती है। वहीं, आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप असली और नकली आधार की पहचान (Real or Fake Aadhar card) कर सकेंगे, आइए जानते हैं...
ऐसे करें असली या नकली आधार की पहचान
आधार कार्ड के असली या नकली पहचान करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको आधार सेगमेंट का ऑपशन नजर आएगा उस पर क्लिक कर Aadhaar Services Section में अपना आधार फोन नंबर फील करें। इसके बाद एक वेरिफिकेशन पेज ऑपन होगा। अब यहां 16 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालें। अगर आपका आधार कार्ड Deactivate नहीं हुआ होगा और ये असली होगा तो स्क्रिन पर आपको नंबर का स्टेटस दिखे। वहीं, नकली होने पर आपको Invalid शो होगा।
तुरंत करें शिकायत
सभी जरुरी दस्तावेजों को संभालकर रखना चाहिए। अगर कोई दस्तावेज खो जाए तो तुरंत खोने की रिपोर्ट दर्ज करवा देनी चाहिए। वहीं, आधार कार्ड की असली या नकली पहचान करने के बाद अगर ये नकली बताए तो पुलिस स्टेशन में शिकायत करें। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपका कोई और भी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है तब भी शिकायत करें। आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेजों को भी संभालकर रखना चाहिए, वरना कोई आपके डोक्यूमेंट्स का गलत तरह से इस्तेमाल भी कर सकता है.