Car Care Tips: मिनटों में करें कार की Windshield को साफ, अपनाएं ये शानदार टिप्स

Car Care Tips: बरसात के मौसम में अपनी कार के विंडशिल्ड (Car windshield) की सही देखभाल और सफाई करना बेहद जरुरी है। इससे आपके कार के शीशे हमेशा चमकते रहेंगे, जिससे आप कार को बिना किसी मुश्किल के ड्राइव कर सकते हैं। नीचे दिए गए टिप्स का यूज करके आप इसकी सही केयर कर सकते हैं।;

Update: 2023-07-16 07:50 GMT

Car Care Tips: बारिश का मौसम अपने साथ कई सारी चुनौतियां लेकर आता है। खासकर रोड पर सरपट दौड़ते वाहनों के लिए, चाहे वह दो पहिया वाहन हो या चार पहिया, दोनों को ही एक खास देखभाल की जरुरत होती है। कार से चलने वालों के लिए उनके कार के शीशे या विंडशिल्ड (Car windshield) को साफ रखना बहुत आवश्यक होता है, क्योंकि बारिश के कारण यह धुंधला सा हो जाता है। इसकी सही देखभाल न की जाएं तो इस पर पानी के धब्बे पड़ जाते हैं। आज हम आपको कार की विंडशिल्ड को सही तरीके से साफ करने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे। इन टिप्स की मदद से आप अपने विंडशिल्ड को बिना स्क्रैच आए सेफ्टी के साथ साफ कर सकते हैं।

1-सही ग्लास क्लिनर का इस्तेमाल करें

कार की विंडशिल्ड को सुरक्षित रखने के लिए सही ग्लास क्लिनर का इस्तेमाल करना जरुरी है। कार के शीशे को क्लिन करने के लिए अमोनिया फ्री ग्लास क्लीनर का यूज करना बेहतर रहता है। इसका उपयोग करने से कार के शीशे पर स्क्रैच आने का डर नहीं रहता है। इसके उपयोग से कार की विंडशिल्ड चुटकियों में चमक जाती है।

2-सफाई के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का यूज करें

कार की विंडशिल्ड को पोंछने के लिए अच्छी क्वालिटी के कपड़े का ही इस्तेमाल करना चाहिए। कार के शीशे को माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें। 300 जीएसएम वाला माइक्रोफाइबर कपड़ा पानी को आसानी से सोख लेता है। जिससे ग्लास आसानी से साफ हो जाता है। खास बात यह है कि इससे स्क्रैच भी नहीं आता है।

3-वाइपर का यूज करें

कार की विंडशिल्ड को साफ करने के लिए वाइपर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन वाइपर के लिक्विड के खत्म हो जाने पर कार के विंडशिल्ड पर स्क्रैच आ सकता है, जो आपके शीशे को खराब कर देगा। शीशे खराब हो जाने से कार ड्राइव करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए समय-समय पर वाइपर के लिक्विड को चेक करते रहें, लिक्विड होने पर ही इसका इस्तेमाल करें।

Also Read: प्लास्टिक के कचरों से चलेगी कार, IIT Indore ने किया कमाल

4- ग्लास वैक्स अप्लाई करें

कार के ग्लास को स्क्रैच के बिना चमकाने और पानी से सुरक्षित रखने के लिए वैक्स का इस्तेमाल करना बेस्ट रहता है। अच्छी क्वालिटी का वैक्स लेकर कार के शीशे पर लगाएं। कुछ देर बाद कार के ग्लास पर बफिंग कर दें, इससे कांच बिल्कुल नया लगेगा।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, इसके उपयोग से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Tags:    

Similar News