अब Mobile में नहीं लगाना होगा SIM, अपने सिम को ऐसे बनाएं e-SIM
अब आपका मोबाइल नंबर बिना सिम कार्ड लगाए भी काम करेगा। ई-सिम (e-SIM) तकनीक के बाद से यह संभव हो पा रहा है। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने फिजिकल सिम को ई-सिम में कन्वर्ट कर सकते हैं।;
Convert SIM to e-SIM: टेक कंपनी Apple ने कुछ ही दिन पहले अपनी iPhone 14 Series को लॉन्च किया। आईफोन 14 सीरीज के आने के बाद से ही e-SIM टेक्नोलॉजी (e-SIM technology) की काफी अधिक चर्चा हो रही है। ई-सिम (e-SIM) तकनीक के आने से अब स्मार्टफोन बिना फिजिकल सिम कार्ड (physical SIM card) के ही काम करेगा। एप्पल ने अमेरिका में लॉन्च हुए अपने आईफोन 14 में सिम स्लॉट का ऑप्शन ही हटा दिया है।
विश्व के कई देशों में e-SIM तकनीक का प्रयोग पहले से ही किया जा रहा हैं। भारत में यह e-SIM टेक्नोलॉजी अभी के लिए नई है लेकिन टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को ई-सिम की सुविधा (e-SIM facility) दे रहे हैं। साथ ही फिजिकल सिम को ई-सिम (sim to e-sim) में बदलने का भी मौका दिया जा रहा है। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने फिजिकल सिम को ई-सिम में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Reliance Jio सिम को e-SIM में कन्वर्ट करने का तरीका
1. सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर 32 अंकों का EID और 15 अंकों का IMEI नोट कर लें।
2. इसके बाद GETESIM<स्पेस><32 अंकों का EID><स्पेस><15 अंकों का IMEI> लिखकर 199 पर भेज देना है।
3. मैसेज सेंड करने के बाद आपको SMS और रजिस्टर्ड ईमेल ID पर 19 अंकों का वर्चुअल e-SIM नंबर भेज दिया जाएगा।
4. इसके बाद आपको SIMCHG<स्पेस><19 अंकों का e-SIM नंबर> लिखकर 199 नंबर पर मैसेज करना है।
5. SMS भेजने के करीब 2 घंटे बाद आपको e-SIM रिक्वेस्ट का कंफर्मेंशन आ जाएगा।
Airtel सिम को e-SIM में कन्वर्ट करने का तरीका
1. सबसे पहले eSIM<स्पेस>रजिस्टर्ड ईमेल ID लिखकर 121 पर भेज दीजिए।
2. इसके बाद इसी नंबर से आए मैसेज के जवाब में 1 टाइप करके भेजें।
3. एयरटेल रिप्रेजेंटेटिव से बात करने के बाद आपकी पहचान को कंफर्म किया जाएगा।
4. इसके बाद आपको e-SIM का QR कोड रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
5. QR कोर्ड का स्कैन करके आप e-SIM का इस्तेमाल शुरु कर सकते हैं।
Vodafone-Idea सिम को e-SIM में कन्वर्ट करने का तरीका
1. सबसे पहले eSIM<स्पेस>रजिस्टर्ड ईमेल ID लिखकर 199 नंबर पर SMS करना होगा।
2. कंफर्मेशन मैसेज आने के बाद आपको SMS और रजिस्टर्ड ईमेल ID पर eSIM का QR कोड भेज दिया जाएगा।
3. QR कोर्ड की मदद से आप नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर ई-सिम का इस्तेमाल शुरु कर सकते हैं।