चोरी हो गया है Smartphone तो न हों परेशान, इन 2 तरीकों से डिलीट करें अपना Google Pay अकाउंट!

How to Delete Google Pay Account: अगर फोन चोरी हो जाए या खो जाए (what to do if my phone is lost or stolen) तो इन ट्रांजैक्शन्स ऐप का उन स्मार्टफोन में होना चिंता का कारण बन जाता है। आइए आपको बताते हैं कि गूगल पे ऐप को डिलीट कैसे कर सकते हैं...;

Update: 2022-01-16 09:10 GMT

आज के समय डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transaction) की ओर अधिकतर लोगों ने अपना रूख कर लिया है। ऐसे में लोगों के स्मार्टफोन (Smartphone) में फोन पे (Phone Pay), पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay), भीम आदि डिजिटल ट्रांजैक्शन ऐप (Digital Transaction Apps) मौजूद होते हैं। इन ऐप में उनके ट्रांजैक्शन (Transaction) समेत बैंक से जुड़ी कई जानकारियां होती है। वहीं, अगर फोन चोरी हो जाए या खो जाए (what to do if my phone is lost or stolen) तो इन ट्रांजैक्शन्स ऐप का उन स्मार्टफोन में होना चिंता का कारण बन जाता है। ऐसे में इन्हें डिजिटल ट्रांजैक्शन के अकाउंट को डिलीट करना बहुत जरूरी है। वरना आपके खाते की डिटेल्स जाने के साथ पैसे भी गलत हाथों में जा सकते हैं।

गूगल पे अकाउंट ब्लॉक करना है जरूरी

इसमें कोई शक नहीं कि गूगल पे या अन्य तरह के पेमेंट बेस्ड कंपनियां सिक्योरिटी का काफी ध्यान रखती है। ये कंपनी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ब्लैकेंट पेश करती हैं। हालांकि, तब भी जरूरी है कि अगर आपको फोन चोरी हो गया है या खो गया है तो ऐसी स्थिति में अपना अकाउंट डिलीट या ब्लॉक कर लें। इसके लिए आपको क्या करना होगा आइए आपको बताते हैं...

How to Delete Google Pay Account

अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है या चोरी हो गया है तो किसी ओर के फोन से "18004190157" ये नंबर डायल करें। इसके बाद आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसमें बताए गए ऑप्शन में से Other Issues का चयन करें। ऐसे में आप डायरेक्ट कस्टमर केयर एजेंट से संपर्क कर सकेंगे। अब पूछी गई जानकारी बताने के बाद एजेंट आपका Google Pay अकाउंट डिलीट कर देगा।

Google Pay डिलीट करने का दूसरा तरीका

गूगल पर android.com.find ये एंटर करने के बाद अपना गूगल अकाउंट साइन इन करें। यहां आपको Google Find My Device का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें अब यहां आपको Erase Device ऑप्शन्स शो होगा, उस पर क्लिक करें। इससे सारा डाटा रिमोटली डिलीट हो जाएगा। ऐसे में Google Pay भी डिलीट हो जाएगा।

Tags:    

Similar News