OpenAI App: ChatGPT ऐप जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड
OpenAI App: OpenAI कुछ ही हफ्तों में ChatGPT ऐप को भारत में लॉन्च करने जा रही है। अभी तक यह कुछ ही देशों में iOS में उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के तरीके को स्टेप-बाय-स्टेप जानें...;
OpenAI App: ChatGPT का निर्माण करने वाली कंपनी OpenAI ने इस साल मई में अपना iOS ऐप पेश किया था। अपने iOS ऐप के लॉन्च पर कंपनी ने खुलासा किया कि वह जल्द ही ChatGPT के लिए एंड्रॉयड ऐप जारी करेगी। वर्तमान समय में यह ऐप अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है कि वह आने वाले कुछ हफ्तों में इसका अन्य जगहों पर विस्तार करेगी।
कंपनी ने ट्वीट किया, "एंड्रॉयड के लिए चैटजीपीटी अब अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हम अगले सप्ताह में अतिरिक्त देशों में रोलआउट करने की योजना बना रहे हैं।"
क्या कर सकता है एंड्रॉयड चैटजीपीटी ऐप
Google Play के अनुसार, यह ChatGPT ऐप एंड्रॉयड पर आपकी हिस्ट्री को सभी डिवाइसों में सिंक कर सकता है। यह OpenAI में किए गए, नये सुधारों के साथ आएगा। ऐप की मदद से तुरंत जवाब, सलाह, क्रिएटिव इंस्पिरेशन और सीखने के नए व अन्य अवसर प्रदान करेगी। यह ऐप एंड्रॉयड 6.0 और उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन में इंस्टॉल होगा।
कैसे करें डाउनलोड और इस्तेमाल
जिन लोगों ने ऐप के लिए प्री-रजिस्टर नहीं किया है, वह Google Play स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप की साइज 6MB है, लेकिन जिन यूजर्स ने प्री-रजिस्टर कर रखा है, उन्हें बस स्टोर से केवल एक छोटा सा अपडेट डाउनलोड करना होगा।
Also Read: इस टूल की मदद से नहीं होगा आपकी Photo का मिसयूज
अपडेट करने के लिए क्या करें
स्टेप 1: Google Play Store पर जाएं और ChatGPT ऐप खोजें
स्टेप 2: अब इंस्टॉल बटन पर टैप करें
स्टेप 3: इसके बाद ऐप यूजर्स को Google आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके ऐप में साइन-इन करने के लिए कहेगा।
एक बार ऐसा हो जाने पर, यूजर्स ऐप पर उन सभी सुविधाओं तक पहुंच पाएंगे, जो चैटजीपीटी के डेस्कटॉप संस्करण पर उपलब्ध हैं।