How to Hide app in Android: एंड्रॉइड फोन में ऐसे करें हाइड करें एप, ये रही ट्रिक

How to Hide app in Android: अपने फोन में ऐप्स को हाइड करना चाहते हैं, पर कैसे करें यह सोच रहें हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में जिनकी मदद से आप अपने फोन में ऐप को हाइड कर सकते हैं। इसकी सहायता से आप डाक्यूमेंट्स, फोटोज और अन्य चीजों को भी हाइड कर के रख सकते हैं।;

Update: 2023-07-16 10:15 GMT

How to Hide app in Android: हम अपने जीवन में कुछ चीजों को बहुत पर्सनल रखना चाहते हैं। कुछ चीजों को किसी के साथ भी शेयर करना हमें पसंद नहीं होता। कभी-कभी ऐसी चीजें अचानक से सबके सामने आ जाती हैं, जो हमें असहज महसूस करा देती हैं। अगर आपने अपने फोन में कोई ऐसा ऐप डाउनलोड कर रखा है, जिसे आप किसी को नहीं दिखाना चाहते। लेकिन, कभी-कभी आपके दोस्त या परिवार का सदस्य आपका फोन ले लेते है।  वो गलती से या जानबूझकर उन एप्स को ओपन कर लेते हैं तो ये आपके लिए कोई बड़ी परेशानी को खड़ा कर सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप अपने फोन में इन ऐप्स को हाइड कर के भी रख सकते हैं। यहां बताए गए कुछ ट्रिक्स से आप एप के अलावा फोटो और वीडियो भी छिपाकर रख सकते हैं। 

अपने फोन में कैसे छिपाएं एप्स को

अगर आप Google Pixel या Motorola जैसे स्टॉक एंड्रॉइड फोन का यूज करते हैं, तो एंड्रॉइड फोन पर थर्ड-पार्टी लॉन्चर को इंस्टॉल कर एप छिपाया जा सकता है। दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड के यूजर इंटरफेस अलग तरीकों के होते है। इसलिए हो सकता है कि यह थर्ड पार्टी लॉन्चर सभी स्मार्टफोन पर काम करता हो। इसके लिए आपको एक थर्ड-पार्टी ऐप को इंस्टॉल करना होगा।

Also Read: फोन के बार-बार हैंग होने से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान टिप्स

कस्टम लॉन्चर का इस्तेमाल करें

आपको बता दें कि सभी एंड्रॉयड लॉन्चर किसी न किसी तरह से ऐप्स को हाइड कर सकते हैं। लेकिन सबसे आसान रहेगा नोवा लॉन्चर और इसी के साथ हम आगे बढ़ेंगे। नोवा लॉन्चर ज्यादातर एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर बहुत तेजी के साथ काम करता है साथ ही स्मूथ और स्टेबल फीचर्स भी देता है। इसमें ऐप्स को हाइड करने के लिए आपको प्ले स्टोर से ऐप का प्राइम वर्जन प्राप्त करना होगा।

इन स्टेप्स की मदद से करें ऐप को हाइड

  • सबसे पहले Google Play Store से Nova Launcher को डाउनलोड करें।
  • Nova Launcher ऐप को खोलें और इसे अपने डिफॉल्ट लॉन्चर की तरह सेट करें।
  • डिफॉल्ट लॉन्चर सेट करने के बाद Nova Settings में जाएं।
  • अब App drawer ऑप्शन का चुनाव करें।
  • Hide Apps के विकल्प पर जाएं।
  • जिन ऐप्स को आप छुपाना चाहते हैं उन्हें टिक करें।
  • इन्हें दोबारा से एक्सेस करने के लिए अनहाइड कर सकते हैं।
Tags:    

Similar News