DigiLocker की मदद से रखें स्मार्टफोन में ड्राइविंग लाइसेंस, डाउनलोड कर सकेंगे सॉफ्ट कॉपी, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को अपने फोन में रखने के लिए आपके पास DigiLocker अकाउंट होना चाहिए। इसकी मदद से अपने लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप अपना लाइसेंस स्मार्टफोन (Smartphone) में सेव और डाउनलोड कर सकेंगे।;

Update: 2023-07-02 05:32 GMT

आज के इस डिजिटल युग में सब कुछ डिजिटल हो गया है। अब लोग अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स को स्मार्टफोन में रखते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि जल्दबाजी में हम अपना कोई डाक्यूमेंट साथ रखना भूल जाते हैं। लेकिन अगर वह हमारे स्मार्टफोन में सेव हो तो चिंता करने की कोई बात नहीं होती। ऐसा ही एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है आपका ड्राइविंग लाइसेंस, जिसका साथ होना बहुत जरूरी है। सरकार ने इस बात की सुविधा दे रखी है कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्टफोन में सेव रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसे दिखा सकते हैं। आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी DigiLocker या mParivahan ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

डाक्यूमेंट्स को ड्राइविंग के दौरान साथ रखने की जरूरत को खत्म करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने साल 2018 में राज्यों में एडवाइजरी जारी की थी की DigiLocker और mParivahan ऐप में स्टोर ड्राइविंग लाइसेंस व व्हीकल रजिस्ट्रेशन को स्वीकार किया जाए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने स्मार्टफोन में सेव और इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: एलन मस्क का बड़ा एलान, पोस्ट पढ़ने की सीमा तय

आप अगर अपने स्मार्टफोन में ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपका DigiLocker में अकाउंट होना जरूरी है। फोन नंबर और आधार का इस्तेमाल कर के आप साइन-अप कर सकते हैं।

नीचे जाने इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले DigiLocker की साइट पर जाएं। यूजरनेम और छह डिजिट वाले पिन का उपयोग कर साइन-इन करें। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।

स्टेप 2: साइन-अप होने के बाद Get Issued Documents पर क्लिक करें।

स्टेप 3: सर्च बार में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) को सर्च करें।

स्टेप 4: जिस स्टेट से आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिला है उसे चुनें।

स्टेप 5: अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर लिखें और Get Document बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: DigiLocker परिवहन विभाग से आपके लाइसेंस को प्राप्त करेगा।

स्टेप 7: अब आप Issued Documents की लिस्ट में जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस देख सकते हैं।

स्टेप 8: PDF पर क्लिक कर के आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 9: DigiLocker को डाउनलोड कर के आप इसे अपने स्मार्टफोन में भी रख सकते हैं।

दूसरे विकल्प के तौर पर आप Play Store से mParivahan ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें साइन-अप करने के बाद DL Dashboard में आप अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News