Instagram Facebook Tips: इस स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के जरिए इंस्टाग्राम को फेसबुक से करें लिंक या डी-लिंक, जानिए...
instagram link or delink to acebook:आज हम आपको इंस्टाग्राम को फेसबुक से लिंक करने और डी-लिंक करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं। आइए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं...;
सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर कई ऐप मौजूद हैं जिनमें फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) काफी प्रसिद्ध है। ऐसे यूजर्स जो इंस्टा (Insta Account) और फेसबुक (FB Account) दोनों पर ही एक्टीव रहते हैं या एकसाथ दोनों पर पोस्ट करना चाहते हैं। उनके लिए अकांउट लिंक (Insta FB Link and unlink Process) का फीचर कई तरह से लाभकारी साबित हो सकता है। इसमें सबसे पहला फायदा ये है कि इंस्टा पोस्ट को आसानी से फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है। इसके लिए इन दोनों ऐप पर अलग-अलग जाकर पोस्ट को शेयर करने की जरूरत नहीं होती है। दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस फीचर्स से इंस्टाग्राम फ्रेंड के अलावा फेसबुक के फ्रेंड्स भी आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं और वो आपकी पोस्ट को देख पाते हैं।
हालांकि, अगर उन यूजर्स में से हैं जो अपने इंस्टा को फेसबुक से लिंक नहीं करना चाहते हैं या फिर आपने पहले इंस्टा और फेसबुक को लिंक कर रखा था लेकिन अब इसे एक दूसरे डी-लिंक (Instagram Facebook De-Link) करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ सरल स्टेप्स को आप फॉलो कर सकते हैं। आज हम आपको इंस्टाग्राम को फेसबुक से लिंक करने और डी-लिंक करने का प्रोसेस (instagram link or delink to facebook) बताने जा रहे हैं। आइए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं...
How to Link your Instagram with Facebook
- सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन करें।
- अब अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- यहां दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- अब सेटिंग आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अकाउंट विकल्प का चयन करें।
- यहां लिंक्ड अकाउंट का ऑप्शन होगा उसे चुने।
- अब आपको वो सभी अकाउंट नजर आएंगे जो इंस्टा से लिंक्ड होंगे।
- यहीं आपको फेसबुक भी देखे, उस पर क्लिक करें।
- अब फेसबुक लॉगइन डिटेल्स सब्मिट कर दें।
- इस तरह से आपका इंस्टा अकाउंट फेसबुक से लिंक हो जाएगा।
How to unlink Instagram with Facebook
- इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करें।
- अब अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- यहां तीन डॉट्स होंगे जिस पर क्लिक करने के बाद सेटिंग का ऑप्शन चुनें।
- यहां नीचे की ओर आपको अकाउंट सेंटर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ऊपर की तरफ अपने नेम पर क्लिक करें।
- अब कनेक्टेड अकाउंट के विकल्प पर क्लिक कर लें।
- कंटिन्यू टैप कर अकाउंट सेंटर से फेसबुक को रिमूव कर दें।
- इस तरह से फेसबुक आपके इंस्टा अकाउंट से अनलिंक हो जाएगा।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के खास फीचर्स लेकर आता रहता है। जिसका लाभ लाखों-करोड़ों लोग उठा रहे हैं। भारत में बैन हुए टिकटॉक ऐप की तरह इंस्टाग्राम पर भी कुछ फीचर्स आ गए हैं। जिसमें वीडियो या रियल्स बनाकर कई लोग चर्चित भी हो रहे हैं।