इस ट्रिक से Android से iOS में ट्रांसफर हो जाएगा आपके फोन का डेटा, जानें कैसे
अपने Android डिवाइस से iOS डिवाइस में डेटा को ट्रांसफर (Data Transfer) करना अब और भी आसान हो गया है। मूव टू आईओएस ऐप की मदद से आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए नीचें खबर को पढ़ें...;
Tips And Tricks: भारत में आईफोन (iPhone) यूजर्स दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। लोगों में आईफोन खरीदने की होड़ मची हुई है। आईफोन धीरे-धीरे लिविंग स्टैंडर्ड का पर्याय बन गया है। खबरों की मानें तो पिछले साल 6 अरब रुपए के आईफोन खरीदे गए हैं। इस आंकड़े से अनुमान लगाया जा सकता है कि कितने सारे लोगों ने आईफोन खरीदे होंगे। अगर आप भी आईफोन खरीदना चाहते हैं और आपके मन में यह सवाल है कि अपने एंड्रायड फोन से iOS में डेटा को कैसे ट्रांसफर करें, तो ऐसा आप आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ टिप्स जो आपकी मदद करेंगी
मीडिया कंटेंट ट्रांसफर करने के लिए अपनाएं यह टिप्स
-मीडिया कंटेंट ट्रांसफर करने के लिए अपने एंड्रॉयड फोन में मूव टू आईओएस ऐप डाउनलोड करें। इसकी मदद से आप आसानी से एंड्रॉयड फोन से कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, वाट्सऐप कंटेंट, फोटो, वीडियो, ईमेल अकाउंट्स और कैलेंडर को आईफोन में भेज सकते हैं।
-इस प्रक्रिया को शुरू करने से आपको अपना फोन वाईफाई से कनेक्ट करना है। अपने Android डिवाइस और iOS डिवाइस को पावर में प्लग कर के रखें। इस बात की पुष्टि कर लें कि माइक्रो एसडी कार्ड में मौजूद सामग्री भी आपने सेलेक्ट कर रखी हो। यदि आप Chrome से बुकमार्क ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लेटेस्ट एडिशन को अपडेट करें।
Also Read: नई कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
-रिपोर्ट की मानें तो एक यूजर ने कहा कि उसने मूव टू आईओएस ऐप का इस्तेमाल करके अपना सारा डेटा आईफोन में ट्रांसफर कर दिया है।
आईफोन खरीदने पर मिल सकता है 6 हजार तक का कैशबैक
एप्पल के अनुसार, आप बैंकों से 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर आईफोन को खरीद सकते हैं। आपको इस पर खास ऑफर्स भी मिलेंगे। एचडीएफसी (HDFC) बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर आपको छह हजार तक का कैशबैक मिल सकता है।