अब ChatGPT देगा आपके WhatsApp मैसेज का जवाब, ऐसे करें फीचर को एक्टिव
अब आपके व्हाट्सएप मैसेजों का जवाब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड चैटजीपीटी देगा। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप व्हाट्सएप पर चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।;
टेक्नोलॉजी की दुनिया में इन दिनों चैटजीपीटी की चर्जा सबसे ज्यादा हो रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड AI चैटबॉट के आने के बाद Google और Microsoft के बीच प्रतिस्पर्धा नेक्स लेवल पर पहुंच गई है। आज की खबर में आपको बताएंगे कि कैसे आप चैटजीपीटी का उपयोग करके व्हाट्सएप पर मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं।
AI ChatGPT लगभग हर तरीके के सवालों का जवाब देने में सक्षम है। यह आपके लिए कविता लिख सकता है, आपसे एक पहेली पूछ सकता है, आपके लिए कोड लिख सकता है और कई अन्य चीजें आसानी से कर सकता है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि चैटजीपीटी आपके लिए व्हाट्सएप संदेशों का जवाब भी दे सकता है। व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। लाखों यूजर्स बातचीत के लिए ऐप का सहारा लेते हैं। कई बार हमारे पास प्रत्येक संदेश का जवाब देने का मौका नहीं होता है, लेकिन अब एआई चैटबॉट आपके लिए यह करेगा। हालांकि व्हाट्सएप ने चैटजीपीटी को ऐप में कोई आधिकारिक सपोर्ट नहीं दिया है। बावजूद इसके थर्ड पार्टी के जरिए ऐसा किया जा सकता है।
व्हाट्सएप में चैटजीपीटी को कैसे एक्टिव करें
यूजर्स GitHub की मदद से चैटजीपीटी को व्हाट्सएप के साथ जोड़ सकते हैं। एक डेवलपर ने एक Python स्क्रिप्ट बनाई है जो ChatGPT को WhatsApp में लिंक करने में आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए आपको एक लैंग्वेज लाइब्रेरी का उपयोग करना होगा।
- सबसे पहले https://github.com/danielgross/whatsapp-gpt पर जाएं।
- download zip पर क्लिक करें।
- टर्मिनल में Whatsapp-gpt-main फाइल खोलें।
- टर्मिनल में server.py फाइल को चुनें।
- ls दर्ज करें और एंटर दबाएं।
- python server.py दर्ज करें।
- अब आपका फोन नंबर ऑटोमेटिक OpenAI चैट पेज पर कॉन्फिगर हो जाएगा।
- इसके बाद Verify I am a human बॉक्स पर क्लिक करें।
- अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर जाएं और आपको OpenAI ChatGPT मिलेगा।
- इसके बाद आप व्हाट्सएप पर चैटबॉट पर का उपयोग कर सकेंगे।