मार्किट में आई Hyundai की नई SUV कार, छह और सात सीटों के साथ उपलब्ध, जानें कीमत और Amazing Features
कंपनी का अल्कजार मॉडल छह और सात सीटों के साथ उपलब्ध है। देश के एसयूवी बाजार में हुंदै पहले की अग्रणी कंपनी है।;
नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने शुक्रवार को भारतीय बाजार (Indian Market) में अपनी नयी एसयूवी अल्कजार (New SUV Alcazar) पेश की। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 16.3 लाख से 19.99 लाख रुपये है। देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी एसयूवी बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का प्रयास कर रही है। कंपनी का अल्कजार मॉडल छह और सात सीटों (Six and Seven Seater) के साथ उपलब्ध है। देश के एसयूवी बाजार में हुंदै पहले की अग्रणी कंपनी है।
कंपनी ने नए मॉडल के विकास पर 650 करोड़ रुपये निवेश किए
कंपनी के भारतीय बाजार में वेन्यू (Venue), क्रेटा (Creta), टूसों (Tucson) और कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) जैसे एसयूवी मॉडल हैं। कंपनी ने कहा है कि उसने इस नए मॉडल के विकास पर करीब 650 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह मॉडल महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) और हाल में पेश टाटा सफारी (Tata Safari) तथा हेक्टर प्लस (Hectar Plus) को टक्कर देगा। कंपनी का नई एसयूवी दो इंजन विकल्पों दो लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में उपलब्ध होगी।
गाड़ी की कितनी है कीमत?
पेट्रोल ट्रिम्स की कीमत 16.3 लाख से 19.84 लाख रुपये है। डीजल संस्करण का दाम 16.53 लाख से 19.99 लाख रुपये है। भारत में एसयूवी बाजार में हुंदै की हिस्सेदारी लगातर बढ़ रही है। 2015 में यह 11.3 प्रतिशत थी जो 2020 में बढ़कर 25.5 प्रतिशत हो गई। हुंदै की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 42.5 प्रतिशत है। 2015 में यह सिर्फ नौ प्रतिशत थी, जो 2020 में बढ़कर 42.5 प्रतिशत हो गई। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं विकणन) तरुण गर्ग ने कहा कि अल्कजार के बाद कंपनी की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 50 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है।