Hyundai Tucson जल्द धांसू फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Hyundai की हाल ही में लॉन्च हुई कार Tucson के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी द्वारा इसके अपडेटेड वर्जन पर काम शुरू भी कर दिया गया है। इसके अपडेटेड वर्जन में काफी सारे बदलावों का दावा किया जा रहा है।;

Update: 2023-06-30 10:52 GMT

Hyundai Tucson Facelift: Hyundai इस साल अपनी कई कारों का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। इसी कड़ी में पिछले साल लॉन्च हुई फोर्थ जेनरेशन टकसन एसयूवी जिसे बाजार में आए हुए एक साल पूरे होने वाले हैं। इतने कम समय में ही कंपनी इस एसयूवी कार का फेसलिफ्ट वर्जन लाने जा रही है। इसके अपडेटेड मॉडल पर काम शुरू हो चुका है। हाल ही में इसे इसकी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि इसके अंदर और बाहर क्या अपडेट मिलेंगे इसकी कोई खास जानकारी नहीं मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पाई तस्वीरों से पता चला है कि इसके लुक पर काफी काम किया गया है। इसमें फ्रंट फेसिया में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। Hyundai Tucson Facelift में नई डिजाइन की गाई ग्रील, डीआरएल सिग्नेचर के साथ री-डिजाइन किए गए हेडलैंप और एक अपडेटेड बम्पर मिलेगा। हालांकि, इसके बोनट में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं मिलेगा। इसमें नए रियर बंपर और टेललैंप क्लस्टर मिलने की उम्मीद है।

Hyundai Tucson Facelift के संभावित फीचर्स

हुंडई के आने वाली इस नई कार के डैशबोर्ड में काफी कुछ नया और अपडेटेड देखने को मिल सकता है। Tucson Facelift में नए स्टीयरिंग व्हील और एक अपडेटेड सेंटर कंसोल के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है। इसमें पहले से मौजूद 1.6L के पेट्रोल और डीजल इंजन को वैसे ही रखा गया है।

Also Read: Twitter बढ़ाएगा पेड यूजर्स के लिए ट्विट का कैरेक्टर लिमिट

हुंडई मोटर की एक्सटर को 10 जुलाई से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। इस माइक्रो एसयूवी कार में कई सारे नए अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कंपनी अगले साल की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश करेगी। आपको बता दें कि भारत में हु्ंडई टक्सन फेसलिफ्ट के लॉन्च होने की कोई सूचना नहीं मिली है। हुंडई टकसन पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्पो में उपलब्ध है। इस कार में आपको ADAS भी मिलता है।

Tags:    

Similar News