कोरोना से लड़ने को तैयार- 15 दिनों में चार ऑक्सीजन प्लांट बनाएगी IFFCO, अस्पतालों में मुफ्त सप्लाई की योजना

फर्टिलाइजर कंपनी IFFCO ने सोमवार को जानकारी दी कि वह अगले 15 दिनों में 30 करोड़ की लागत से चार मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करेगी।;

Update: 2021-04-19 10:43 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वजह से महामारी जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में ऑक्सीजन (Oxygen) की डिमांड बहुत बढ़ गई है और इसकी किल्लत से लोगों को और अस्पतालों (Hospitals) में परेशानी का सबब बना हुआ है। हालांकि जल्द ही स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। फर्टिलाइजर कंपनी IFFCO (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited) ने सोमवार को जानकारी दी कि वह अगले 15 दिनों में 30 करोड़ की लागत से चार मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स (Medical Oxygen Plants) स्थापित करेगी। कंपनी ने कहा कि वह 30 करोड़ रुपये के निवेश से उत्तर प्रदेश, गुजरात और ओडिशा में चार चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी और इसकी अस्पतालों में मुफ्त आपूर्ति की जाएगी। ये संयंत्र कलोल (गुजरात), आंवला और फूलपुर (उत्तर प्रदेश) और पारादीप (ओडिशा) में लगाए जाएंगे।

30 करोड़ रुपये का किया निवेश

इफको के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है। ऑक्सीजन संयंत्रों को चालू होने में आज से कम से कम 15 दिन लगेंगे। एक दल खासतौर से इस परियोजना पर काम कर रहा है। इफको इसे जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेगी। इफको ने चार ऑक्सीजन संयंत्रों पर लगभग 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन देगा

इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यू एस अवस्थी ने रविवार देर रात घोषणा की थी कि गुजरात के कलोल संयंत्र में 200 घन मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इफको अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन देगा। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हालिया उछाल को देखते हुए रोगियों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की भारी मांग है। इसके चलते महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के प्रमुख हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं।

Tags:    

Similar News