Indian Railways: अब ट्रेन टिकट के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, सीट पर बैठकर इस ऐप से होगी बुकिंग
अब आपको मौके पर ट्रेन की टिकट पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको भारतीय रेलवे के एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से बिना रिजर्वेशन टिकट बुक करवा सकते हैं।;
Unreserved Ticket Booking Uts App: रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचकर लाइन में खड़े होकर ट्रेन टिकट (train ticket) खरीदना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के द्वारा बिना रिजर्वेशन यात्रा करने वाले यात्रियों के शानदार सुविधा है। अब आप अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए 20 किलोमीटर के दायरे में अनारक्षित टिकट बुकिंग करवा सकते हैं। आइए आपको Unreserved Ticketing System के बारे में विस्तार से बताते हैं।
भारतीय रेलवे के UTS ऐप के जरिए यात्रा के ठीक पहले मौके पर अनारक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा दी जाती है। रेलवे ने गैर-उपनगरीय (non-suburban) सेक्शन में यूटीएस मोबाइल ऐप की रेंज को 5 किलोमीटर से बढ़ाकर 20 किलोमीटर कर दिया है। इसके अलावा, उपनगरीय (suburban) सेक्शन में 2-5 किलोमीटर की सीमा को बढ़ाकर अब 10 किलोमीटर कर दिया है। यात्री तय रेंज में जनरल या बिना आरक्षण वाली टिकट बुक करवा सकेंगे।
UTS ऐप के फायदे
- बिना रिजर्वेशन के भी यात्री टिकट बुक करवा सकते हैं।
- ऐप के जरिए जनरल टिकट के अलावा मासिक पास और प्लटफार्म टिकट बुकिंग भी होगी।
- पेमेंट इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए की जा सकती है।
- ऐप से हार्ड कॉपी और पेपरलेस टिकट प्राप्त होगा।
- आखिरी वक्त में यात्रा का प्लान बनने पर टिकट बुकिंग के लिए ऐप काफी फायदेमंद है।
- ऐप एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज वर्जन तीनों में उपलब्ध है।
- ऐप को हिंदी भाषा में उपयोग किया जा सकता है।
- ट्रेन की सीट में बैठने के बाद भी टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं।
UTS ऐप से टिकट बुकिंग का तरीका
Step 1: सबसे पहले भारतीय रेलवे के यूटीएस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
Step 2: टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर जाकर नॉर्मल बुकिंग पर क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद प्रस्थान स्टेशन का नाम/कोड और जाने वाले स्टेशन का नाम/कोड दर्ज करें।
Step 4: ट्रेन टिकट का प्रकार यात्री, मेल या एक्सप्रेस को चुनें।
Step 5: पेपर और पेपरलेस टिकट के विकल्प में से एक को चुनें।
Step 6: ऑनलाइन भुगतान के उपलब्ध विकल्प को चुन, पेमेंट करें।
Step 7: इसके बाद आपको यूटीएस ऐप पर अपना टिकट देखेगा।