मोबाइल से चाइनीज ऐप को निकाल उनकी जगह दूसरे ऐप्स रिप्लेस करेंगा ये भारतीय ऐप, नहीं होगी कोई दिक्कत

डिवलेपर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणा लेकर बनाया Replace It ऐप। गूगल पर मिल रही बेहतरीन रेटिंग और रिव्यू।;

Update: 2020-06-28 04:13 GMT

लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी को लेकर ज्यादातर देशवासियों ने (Chinese Boycott) चाइनीज बॉयकोट का संकल्प ले लिया है। लोगों ने इसके लिए अपने (Delete Apps) मोबाइल फोन से ऐप्स भी डिलीट कर दिये हैं, लेकिन कुछ ऐसे ऐप्स भी हैं। जिनका हमें पता नहीं है कि वह चाइनीज है या किसी दूसरे देश के हैं। अगर चाइनीज हैं भी तो उसकी कमी को कौनसा ऐप पूरी कर सकता है। अब मोबाइल यूजर्स की इस समस्या को भारतीय ऐप Replace It दूर कर देगा। इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करते ही चाइनीज ऐप की छटनी करने के साथ ही उनकी जगह पर इस्माल करने के लिए दूसरे ऐप्स भी इंस्टॉल कर सकेंगे।

दरअसल, यह Replace It ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आ गया है। जिसे अब तक हजारों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इतना ही नहीं इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर बेहतरीन रेटिंग भी मिल रही है। जी हां इस ऐप को 4.9 स्टार रेटिंग मिली हुई है। ऐप को विदिशा, महाराष्ट्र के रहने वाले अंकित अग्रवाल ने तैयार किया है। यह ऐप यूजर्स को पांच अलग-अलग तरह के फीचर्स देता है। इनमें सबसे पहले आप Replace It ऐप की मदद से यह पता लगा सकते हैं कि जो ऐप मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे हैं वह किस देश का है। इसके साथ ही अगर आप पूरी जानकारी मिलने पर उक्त ऐप को डिलीट करना चाहते हैं। तो यह ऐप आपको उसकी जगह पर किस ऐप को आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी भी जानकारी देता है।

ऐप्स की जानकारी देने के साथ ही उसके जगह पर सजेस्ट करता है दूसरे ऐप

भारतीय Replace It फोन स्कैन करने के बाद आपको चाइनीज या दूसरे कंपनी के ऐप्स की जानकारी तो देता ही है। इसके साथ ही यह ऐप आप को इनकी जगह पर दूसरे ऐप इस्तेमाल करने के लिए सजेशन भी देता है। जैसे टिकटॉक चीनी ऐप है यह बातने के साथ ही रिप्लेस इट आप को इनकी जगह पर बोलो इंडिया, मित्रों और रोपोसो ऐप्स इस्तेमाल करने का सजेशन भी देता है। इसके साथ ही ऐप में बारकोड स्कैन करने की खासियत से आप स्कैनिंग कर सकते हैं। (Barcode Scan) बारकोड स्कैन कर आप प्रॉडक्ट कहा का है किस देश में बना है। इसकी जानकारी भी ले सकते हैं।

पीएम से प्रेरणा लेकर बनाया ऐप

वहीं इस ऐप को बनाने वाले डिवेलपर अंकित का कहना है कि उन्हें ऐप बनाने की प्रेरणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मनिर्भर भारत अभियान से मिली है। उन्होंने जो ऐप तैयार किया है। इससे यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि कौन सा ऐप फोन में रखना है और कौन सा डिलीट करना है। इसी लिए ऐप का नाम Replace It भी बिल्कुल उसी के आधार पर दिया गया है। जिसे लोग आसानी से इस ऐप की पहचान भी कर सकें।  

Tags:    

Similar News